24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाते हैं कमिश्नर सज्जनार, जिनकी अगुआई में मारे गए हैदराबाद के दरिंदे

- वीसी सज्जनार को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है - 2008 में उन्होंने एसिड अटैक के 3 आरोपियों को भी मार गिराया था

2 min read
Google source verification
vc_sajjanar.jpg

नई दिल्ली। हैदराबाद में डॉक्टर दिशा के साथ हुई दरिंदगी का 'इंसाफ' 10 दिन के अंदर ही हो गया है। शुक्रवार तड़के हैदराबाद पुलिस ने इस मामले के चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। खुद हैदराबाद में ही लोगों ने पुलिसवालों को बहुत सम्मान देना शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर लोगों ने पुलिसवालों पर फूलों की बारिश भी की है।

हैदराबाद गैंगरेप: आरोपियों के एनकाउंटर वाली जगह लोगों ने पुलिस पर बरसाए फूल, जिंदाबाद के लगे नारे

'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' वी. जे. सज्जनार

इस एनकाउंटर को लेकर पुलिस कमिश्नर वी. जे. सज्जनार की भी खूब तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर वी जे सज्जनार को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ही माना जाता है। इससे पहले भी उनकी अगुआई में पुलिस की टीमों ने कई एनकाउंटर को अंजाम दिया है।

11 साल पहले एसिड अटैक के आरोपियों का भी हुआ था एनकाउंटर

जानकारी के मुताबिक, 11 साल पहले भी उन्हीं की अगुआई में एसिड अटैक के 3 आरोपी इसी तरह मारे गए थे। तब कॉलेज छात्र कई दिन तक उनसे मिलने के लिए घर पहुंचे थे। मामला साल 2008 का है, जब तेलंगाना के वारंगल में एक कॉलेज स्टूडेंट के ऊपर तेजाब छिड़का गया था, तब भी वहां पर काफी विवाद हुआ था, लेकिन कुछ ही समय बाद 3 आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था।

हैदराबाद एनकाउंटर: निर्भया की मां ने थपथपाई पुलिस की पीठ, कहा- कोई सवाल खड़े मत करना

माओवादी एनकाउंटर में भी रहे हैं शामिल

- सिर्फ रेप आरोपी ही नहीं बल्कि उन्होंने कई माओवादियों के एनकाउंटर में भी वह टीम का हिस्सा रहे थे। हैदराबाद में बतौर पुलिस कमिश्नर उन्होंने डेढ़ साल पहले ही कमान संभाली थी। हालांकि, अभी इस एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच होनी बाकी है, क्योंकि हर पहलू को देखा जाएगा कि क्या एनकाउंटर करना जरूरी था या नहीं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग