
नई दिल्ली। हैदराबाद में डॉक्टर दिशा के साथ हुई दरिंदगी का 'इंसाफ' 10 दिन के अंदर ही हो गया है। शुक्रवार तड़के हैदराबाद पुलिस ने इस मामले के चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। खुद हैदराबाद में ही लोगों ने पुलिसवालों को बहुत सम्मान देना शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर लोगों ने पुलिसवालों पर फूलों की बारिश भी की है।
'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' वी. जे. सज्जनार
इस एनकाउंटर को लेकर पुलिस कमिश्नर वी. जे. सज्जनार की भी खूब तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर वी जे सज्जनार को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ही माना जाता है। इससे पहले भी उनकी अगुआई में पुलिस की टीमों ने कई एनकाउंटर को अंजाम दिया है।
11 साल पहले एसिड अटैक के आरोपियों का भी हुआ था एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक, 11 साल पहले भी उन्हीं की अगुआई में एसिड अटैक के 3 आरोपी इसी तरह मारे गए थे। तब कॉलेज छात्र कई दिन तक उनसे मिलने के लिए घर पहुंचे थे। मामला साल 2008 का है, जब तेलंगाना के वारंगल में एक कॉलेज स्टूडेंट के ऊपर तेजाब छिड़का गया था, तब भी वहां पर काफी विवाद हुआ था, लेकिन कुछ ही समय बाद 3 आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था।
माओवादी एनकाउंटर में भी रहे हैं शामिल
- सिर्फ रेप आरोपी ही नहीं बल्कि उन्होंने कई माओवादियों के एनकाउंटर में भी वह टीम का हिस्सा रहे थे। हैदराबाद में बतौर पुलिस कमिश्नर उन्होंने डेढ़ साल पहले ही कमान संभाली थी। हालांकि, अभी इस एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच होनी बाकी है, क्योंकि हर पहलू को देखा जाएगा कि क्या एनकाउंटर करना जरूरी था या नहीं।
Updated on:
06 Dec 2019 01:21 pm
Published on:
06 Dec 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
