
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी अदालत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा पर महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस खारिज करने की मांग संबंधी सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली गई है। इस पर सुनवाई के लिए स्वयं चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने न्यायाधीश एके सीकरी की अगुअाई में 5 जजों की बेंच का गठन किया गया था। जस्टिस सीकरी की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि उनके पास प्रशासनिक आदेश वाली कॉपी नहीं है। पांच जजों की बेंच ने दलील दी कि मामले की सुनवाई मेरिट पर होनी चाहिए। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि ये बहुत निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि संवैधानिक पीठ ने प्रशासनिक ऑर्डर की कॉपी शेयर करने से इनकार कर दिया। आप को बता दें कि 23 अप्रैल को उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडु ने विपक्ष के सात दलों के सांसदों के हस्ताक्षर वाले नोटिस को खारिज कर दिया था
राहुल ने जाहिर की पीएम बनने की इच्छा
राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई है। एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस 2019 में सबसे बड़ी पार्टी बनी तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनूंगा। अपने इस बयान में राहुल गांधी ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस ही 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।
पीएम मोदी ने किया कर्नाटक में जीत का दावा
कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। विजयपुरा रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के बीच जाने की जगह कांग्रेस नेता ये सोच रहे हैं कि कर्नाटक चुनाव में हार का कारण वे क्या देंगे। उनके कारणों में इवीएम की तकनीकी खराबी के अलावा और भी कारण होंगे। इवीएम को दोष देने के लिए वो अभी से योजना बना रहे हैं। कांग्रेस हार के बहाने तलाश रही है
11 मई तक मौजूदा आंधी-तूफान का असर रहेगा
उत्तर भारत मेें आंधी तूफान ने कहर बरपाया। सोमवार को राजस्थान और हरियाणा की तरफ से आया तूफान आधी रात को दिल्ली-एनसीआर में पहुंचा। मंगलवार को भी तूफान की आशंका बनी हुई है। 11 मई तक मौजूदा आंधी-तूफान का असर रहेगा। तमिलनाडु, दक्षिण में अंदरूनी कर्नाटक और केरल के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है
कौन जीतेगा आईपीएल का रण ?
आज इंडियन प्रीमीयर लीग में एक ही मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जयपुर में रात आठ बजे से शुरू होगा। राजस्थान के लिए आज करो या मरो का मुकाबला है। वही दूसरी तरफ पंजाब की एक और जीत के साथ अंतिम चार में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।
सोनम कपूर के जीवन में आ गया ‘आनंद’
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर शादी के बंधन में बंध गई हैं। सोनम की शादी कारोबारी आनंद आहूजा से हुई है। शादी के बाद दोनों की तस्वीर भी सामने आई जिसमें दोनों एक फ्रेम में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। पंजाबी रीति रिवाज से शादी मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे।
Published on:
08 May 2018 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
