12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : एक क्लिक में जानिए अबतक की बड़ी खबरें

कर्नाटक चुनाव से लेकर नवाज शरीफ के मुंबई हमले पर कबूलनामे तक जानिए एक क्लिक मेें अबतक की बड़ी खबरें

2 min read
Google source verification
news

नई दिल्ली : आतंक के पनाहगाह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बड़ा बयान देते हुए कबूल किया है मुंबई हमले में पाकिस्तान का हाथ था। स्थानीय खबर के मुताबिक, एक अखबार को नवाज शरीफ ने इंटरव्यू दिया है। उन्होने कहा है कि पाकिस्तान में अभी भी कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं। क्या हम उन्हें सीमा पार कर मुंबई में घुसकर 150 लोगों को मारने का आदेश दे सकते हैं?क्या कोई मुझे इस बात का जवाब देगा? हम तो केस भी पूरा नहीं चलने देते। बता दें कि उन्हें पनामा पेपर केस में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 28 जुलाई को दोषी करार दिया था। इसके बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था। पाकिस्तान इस बात को नकारता रहा कि 2008 के मुंबई अटैक में उसकी कोई भूमिका है।

कौन बनेगा कर्नाटक का किंंग?

आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान हुआ। 5 बजे तक 64 फीसदी मतदान हुआ। बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, सीएम सिद्रामैया, चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों ने वोट डाले। बता दें कि येदियुरप्पा ने बीजेपी को 140 से 145 सीटें मिलने का दावा किया। राज्य में चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे।

नेपाल से सुधरेंगे क्रिकेट में रिश्ते !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल दौरे के दूसरे दिन मुक्तिनाथ धाम और भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए। साथ ही उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करते हुए कई मुद्दों पर च्रचा की। काठमांडू में नागरिक अभिनंदन समारोह में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू प्राचीनता और आधुनिकता का मिश्रण है। यह शहर नेपाल की संस्कृति को दर्शाता है। नेपाल से किक्रेट कनेक्शन जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक नेपाली लड़का IPL का हिस्सा है, इस तरह आज हम क्रिकेट के द्वारा भी जुड़े हुए हैं। क्रिकेट का यह कनेक्शन हमारे लोगों के बीच के संबंधों को और मजबूत करेगा। वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी के नेपाल दौरे पर सवाल उठाए हैं.