
Manikaran Gurudwara
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सिख तीर्थ स्थल गुरूद्वारा मनिकर्ण साहिब
के दो गेस्ट हाउसों पर मंगलवार दोपहर चट्टान गिरने से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई
तथा पांच अन्य घायल हो गए।
जिला उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि चट्टान गिरने से 10 लोग जिंदा दफन हो गए तथा
पांच अन्य लापता हैं। दसों शवों को मलबे से निकाल लिया गया है तथा लापता लोगों की
तलाश जारी है।
राहत तथा बचाव अभियान चल रहा है। इससे पहले16 जुलाई को पंजाब के करीब 45
तीर्थयात्रियों को लेकर एक बस गुरूद्वारे जा रही थी रास्ते में तीखा मोड़ काटते समय
बेकाबू बस पार्बती नदी में गिर गई।
जिसमें कुछ शव तो कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाल लिए गए लेकिन करीब 30 शवों को
अभी तक पता नहीं चला है।
वर्षा के कारण नदियों के उफान पर होने से शवों को निकालने के काम में बाधा आ रही
है। मंगलवार दोपहर पहाड़ से 500 मीटर की ऊंचाई से चट्टानें खिसकते हुए नीचे आईं, जहां गुरूद्वारा मणिकरण साहिब था। चट्टानें गुरूद्वारे के सराय पर गिरीं। इसी सराय में श्रद्धालु रहते हैं। इमारत को नुकसान पहुंचाने के बाद चट्टानें पार्वती नदी में जा गिरीं।
Published on:
18 Aug 2015 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
