13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल प्रदेश : सोलन में गेस्ट हाउस की इमारत गिरी, 3 की मौत, मलबे से 23 लोगों को निकाला गया

kumarhatti building collapsed के बाद मचा हड़ंकप सेना के जवानों समेत कई लोगों के दबे होने की आशंका 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया  

2 min read
Google source verification
building collapsed

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर टूट रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी में गेस्ट हाउस की बिल्डिंग गिर गई ( kumarhatti Building Collapsed ) है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 23 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इसमें 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि भारी बारिश के चलते यह दुर्घटना हुई है। सीएम ने कहा कि सेना के जवान नाश्ता के लिए रुके हुए थे। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

राहत और बचाव कार्य जारी

बताया जा रहा है कि सोलन के कुमारहट्टी गेस्ट हाउस में लोग खाना खा रहे थे । इसमें सेना के जवान भी खा रहे थे। इसी दौरान इमारत भरभरा कर गिर गई। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर : रोजाना 5 हजार श्रद्धालुओं को भेजने की मांग पाकिस्तान ने मानी

ढाबा मालिक की पत्नी की मौत

सेना के 35 जवान समेत कई लोग इस मलबे में दब गए थे। हालांकि अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि ढाबा मालिक की पत्नी की मौत हो गई है। वहीं एक जवान की भी मौत हो गई। आपदा प्रबंधन के डायरेक्टर डी सी राणा के मुताबिक दो लोगों की मौत हुई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

NDRF की टीम रवाना

डिजास्टर मैनेजमेंट के डायरेक्टर डी सी राणा ने कहा कि 25 लोग वहां पर मौजूद थे। भारी बारिश के कारण यह हालात बने हैं। हालांकि पंचकूला से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है। वहीं सोलन से एंबुलेंस और बचाव टीम को रवाना किया गया है। वहीं हेलीकॉप्टर को भी स्टैंड बाई मोड पर रखा गया है।

बारिश बनी मुसीबत

दरअसल हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं नदी-नाले उफान पर हैं। नदी- नाले के कीचड़ सड़कों पर और घरों में जा रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वहीं पर्यटक भी बुरी तरह से फंसे हुए हैं । प्रशासन ने लोगों से बाहर नहीं निकलने को कहा है। फिलहाल सड़कों पर जमा मलबा हटाने का काम जारी है।