
नई दिल्ली।आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( RJD Former CM lalu prasad yadav ) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रांची के रिम्स अस्पताल मेंअपना इलाज करा रहे लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav Heald Issue ) की किडनी से प्रोटीन निकल रहा है। डॉक्टरों की माने तो उनकी किडनी सिर्फ 50 फीसदी ही काम कर पा रही है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों मालदा आम खाने से लालू यादव के शुगर लेवल में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी जिसकी वजह से उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी। अब किडनी से प्रोटीन लीक होने की खबर ने लालू के करीबियों की पेशानी पर बल डाल दिए हैं।
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट केस के साथ-साथ पार्टी की घटती लोकप्रियता और सेहत ने उन्हें काफी परेशान कर दिया है। पहले शुगर लेवल का बढ़ना और अब किडनी में समस्या ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी है।
लालू प्रसाद यादव की किडनी से लगातार प्रोटीन लीक हो रहा है। इससे बचने के लिए उन्हें रोज चार-चार अंडे दिए जा रहे हैं। रांची के रिम्स में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लालू की एक किडनी फिलहाल 50 फीसदी ही काम कर पा रही है। यही वजह है कि उनकी सेहत का ध्यान रख रहे लोगों को उनकी डायट के साथ कम से कम चार अंडा प्रतिदिन देने की सख्त हिदायत दी गई है।
लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की महीने में एक बार जांच कराई जाती है। उन्हें बारिश के मौसम में ज्यादा सावधानी रखने के लिए भी कहा गया है। साथ ही खाने-पीने के लिहाज से सिर्फ ताजा भोजन करने की बात कही है।
दरअसल पिछले दिनों ही लालू यादव ने लगातार मालदा आम खाया, जिसके चलते उनका शुगर लेवल काफी बढ़ गया। ऐसे में डॉक्टरों ने इंसूलिन का डोज बढ़ाकर इसे कंट्रोल किया।
12 जुलाई को सुनवाई
लालू यादव ने चारा घोटाला के देवघर मामले में आधी सजा काटने के आधार पर जमानत मांगी है, जिसको लेकर 12 जुलाई को सुनवाई होना है। इससे पहले सीबीआई ने लालू की याचिका के खिलाफ शपथ पत्र दायर किया था।
Updated on:
07 Jul 2019 12:45 pm
Published on:
07 Jul 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
