30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर अतिशबाजी के खिलाफ कनॉट प्लेस पर होगा मेगा लेजर शो: केजरीवाल

दिल्ली-NCR में दिवाली नजदीक आते ही प्रदूषण बढ़ने का खतरा दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ने अभी से काम करना शुरू कर दिया जनता को आतिशबाजी ना करने को प्रेरित करने के लिए लेजर शो करेगी सरकार

2 min read
Google source verification
c.png

,,

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में दिवाली नजदीक आते ही प्रदूषण बढ़ने का खतरा मंडराने लगता है। इसके लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ने अभी से काम करना शुरू कर दिया।

केजरीवाल सरकार जनता को आतिशबाजी ना करने को प्रेरित करने के लिए कनॉट प्लेस पर 26-29 अक्टूबर तक मेगा दिवाली लेजर शो आयोजित करेगी।

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बाहर से धुआं आ रहा है, इसलिए शहर को आंतरिक प्रदूषण को कम रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी।

बज एल्ड्रिन से हो गई थी यह भूल, बने चांद पर टॉयलेट करने वाले पहले शख्स

चंद्रयान-2 से ज्यादा सफल था ISRO का मिशन मंगलयान! मंगल की अब तक भेजी 1000 से अधिक तस्वीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिवाली पर लोगों को पटाखे ना चलाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार कनॉट प्लेस पर 26-29 अक्टूबर को शाम सात बजे से मेगा लेजर शो आयोजित करेगी।

मैं सभी दिल्लीवासियों को लेजर शो का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।

सर्दी की शुरुआत होते ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़नी शुरू हो गई है। केजरीवाल ने अन्य राज्यों से भी पराली जलाने पर नियंत्रण करने का आग्रह किया।

रिपोर्ट: चांद पर इस लिए नहीं मिटते इंसानों के कदमों के निशान, जाने क्या है रहस्य

रिपोर्ट: चांद पर जमा हो गया कूड़े का ढेर, ऐसी चीजें छोड़ आते हैं अंतरिक्ष यात्री

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने से उठने वाला धुआं दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है और हमारी वायु गुणवत्ता अच्छी से मध्यम से खराब से बहुत खराब होने लगी है।

बड़े पैमाने पर देखा गया है कि हरियाणा के करनाल में पराली जलने से आज दिल्ली में धुआं आ रहा है। यह सिर्फ दिल्ली की वायु गुणवत्ता का सवाल नहीं है।