
,,
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में दिवाली नजदीक आते ही प्रदूषण बढ़ने का खतरा मंडराने लगता है। इसके लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ने अभी से काम करना शुरू कर दिया।
केजरीवाल सरकार जनता को आतिशबाजी ना करने को प्रेरित करने के लिए कनॉट प्लेस पर 26-29 अक्टूबर तक मेगा दिवाली लेजर शो आयोजित करेगी।
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बाहर से धुआं आ रहा है, इसलिए शहर को आंतरिक प्रदूषण को कम रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिवाली पर लोगों को पटाखे ना चलाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार कनॉट प्लेस पर 26-29 अक्टूबर को शाम सात बजे से मेगा लेजर शो आयोजित करेगी।
मैं सभी दिल्लीवासियों को लेजर शो का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।
सर्दी की शुरुआत होते ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़नी शुरू हो गई है। केजरीवाल ने अन्य राज्यों से भी पराली जलाने पर नियंत्रण करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने से उठने वाला धुआं दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है और हमारी वायु गुणवत्ता अच्छी से मध्यम से खराब से बहुत खराब होने लगी है।
बड़े पैमाने पर देखा गया है कि हरियाणा के करनाल में पराली जलने से आज दिल्ली में धुआं आ रहा है। यह सिर्फ दिल्ली की वायु गुणवत्ता का सवाल नहीं है।
Updated on:
13 Oct 2019 09:17 am
Published on:
13 Oct 2019 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
