
नई दिल्ली।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर का शीर्ष आतंकी मारा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दक्षिण कश्मीर में शोपियां के चक सादिक खान इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। इससे पहले सुरक्षा बलों को वहां आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं।
कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि अशफाक डार उर्फ अबू अकरम वर्ष 2017 से इस क्षेत्र में सक्रिय था। वह लश्कर के शीर्ष आतंकियों में से एक था। अकरम को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में मार गिराया गया। विजय कुमार के मुताबिक, इस साल एक जनवरी से अब तक कुल 80 आतंकियों को मारा जा चुका है। इनमें कुछ शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं। मारे गए 80 में से 41 आतंकी लश्कर के हैं।
अशफाक डार उर्फ अबू अकरम पहले जम्मू-कश्मीर का जवान था। बाद में उसने वर्ष 2017 में नौकरी छोड़ दी थी और आतंक का रास्ता चुन लिया था। इससे पहले श्रीनगर में गत शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी मारे गए थे। अधिकारियों के अनुसार श्रीनगर के दानमार इलाके में स्थित आलमदार कॉलोनी में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान चलाया था। पुलिस ने आतंकियों से पहले आत्मसमर्पण करने को कहा, मगर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां दागी, जिसमें दो आतांकियों की मौत हो गई।
Updated on:
19 Jul 2021 03:07 pm
Published on:
19 Jul 2021 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
