scriptLG Manoj Sinha का बड़ा फैसला : अब बीपीएल रोगियों को एयरलिफ्ट करेगा राजभवन का हेलीकॉप्टर | LG Manoj Sinha big decision : Now Raj Bhavan helicopter will airlift BPL patients | Patrika News

LG Manoj Sinha का बड़ा फैसला : अब बीपीएल रोगियों को एयरलिफ्ट करेगा राजभवन का हेलीकॉप्टर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 17, 2020 11:12:11 am

Submitted by:

Dhirendra

राजभवन का हेलीकॉप्टर बीपीएल रेखा से नीचे के रोगियों को हॉस्पिटल तक एयरलिफ्ट करेगा।
बैक टू विलेज योजना फीडबैक के आधार पर एलजी ने दी इस सुविधा को बहाल करने की इजाजत।

Back to village scheme

राजभवन का हेलीकॉप्टर बीपीएल रेखा से नीचे के रोगियों को हॉस्पिटल तक एयरलिफ्ट करेगा।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-kashmir ) में एक तरफ पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अनुच्छेद 370 को फिर से मुद्दा बनाने में लगे हैं तो दूसरी तरफ बैक टू विलेज योजना के तहत एलजी मनोज सिन्हा ( LG Manoj Sinha ) ने गरीब जरूरतमंदों के लिए बड़ी घोषणा की है। एलजी की घोषणा के मुताबिक अब इमरजेंसी ( Emergency ) की स्थिति में राजभवन का हेलीकॉप्टर ( LG Helocopter ) बीपीएल रेखा से नीचे के रोगियों को हॉस्पिटल तक एयरलिफ्ट करेगा।
इमरजेंसी सुविधा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने दूरदराज के इलाकों में आपात स्थिति में जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए राजभवन के हेलीकॉप्टर के निशुल्क उपयोग को मंजूरी दी है। इसकी मंजूरी बैक टू विलेज योजना ( Back to village scheme ) के तहत ग्रामीणों की ओर से मिले फीडबैक के आधार पर आपात चिकित्सा सुविधा के के लिए दी गई है।
राजभवन ( Raj Bhawan ) से जारी आदेश में कहा गया है कि सर्दियों में रास्ते बंद हो जाने और दुर्गम इलाकों से ऐसे रोगियों को जिला मुख्यालय तक पहुंचाना मुश्किल होने की वजह से यह आदेश अधिकारियों को दिया गया है।
Hong Kong का बड़ा फैसला, एयर इंडिया और विस्तारा की उड़ानों पर 30 अक्टूबर तक लगाई रोक

गरीब मरीज उठा पाएंगे इसका लाभ

मंदों राजभवन के इस फैसले के बाद हेलीकॉप्टर बेल 407 प्रदेश में दुर्गम क्षेत्रों में आपात स्थिति में मरीजों को लिफ्ट करने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। लेकिन ये सुविधा उन्हीं मरीजों के लिए होगा जो चॉपर सेवा के लिए खर्च नहीं उठा सकते हैं।
डीसी और सीएमओ देंगे इजाजत

हेलीकॉप्टर के जरिए आपात चिकित्सा सुविधा का प्रभावी और कुशलतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपायुक्त और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से एक प्रमाण पत्र मिलने के बाद लाभ उठाया जा सकेगा। यह प्रमाण पत्र स्थिति की गंभीरता, रोगी की आय और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जारी किया जा सकेगा। यह रियायती सुविधा पहले से ही मंडलायुक्तों के पास उपलब्ध है।
Article 370 : चिदंबरम के बयान पर जेपी नड्डा का पलटवार, कांग्रेस की नीति को बताया गंदी चाल

4 किलोमीटर पैदल चल एलजी पहुंचे मरीज के घर

बता दें कि इससे पहले 9 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल शोपियां एनकाउंटर में मारे गए युवकों के परिवारवालों से मुलाकात करने के लिए राजौरी गए थे। पहाड़ी रास्ता होने के चलते गांव तक गाड़ी नहीं जा सकती थी, जिसके बाद एलजी मनोज सिन्हा ने 4 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया और गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों को इंसाफ का भरोसा दिलाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो