
बेड की उपलब्धता के हिसाब से रेड, येलो और ग्रीन कटेगरी में बांटे गए अस्पताल।
नई दिल्ली। हाल ही में दिल्ली कोरोना ऐप ( Delhi Corona App ) जारी करने के बाद दिल्ली सरकार ने कोविद-19 ( Covid-19 ) अस्पतालों के लोकेशनों और फोन नंबर भी उसमें जोड़ दिए हैं। दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) के इस पहल के बाद अब कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से संक्रमित मरीजों के लिए कोरोना समर्पित अस्पतालों तक पहुंचना आसान हो गया, जो कोविद-19 के लिए आरक्षित है।
इसके साथ ही दिल्ली कोरोना ऐप में अस्पतालों को बेड की उपलब्धता के आधार पर लाल, पीले और हरे रंग में दर्शाया गया है। ग्रीन रंग वाले अस्पतालों में पर्याप्त बेड और रेड रंग वाले अस्पतालों में कम बेड वाले हैं। येलो रंग वाले अस्पतालों को बेड के वेटिंग श्रेणी में रखा गया है। दिल्ली सरकार ने कोरोना ऐप ( Corona App ) में 105 अस्पतालों के लोकेशन और फोन नंबर जोड़ें हैं।
अब जब भी कोई मरीज दिल्ली कोरोना ऐप पर अस्पताल के नाम पर क्लिक करेगा तो बेड उपलब्ध वाले अस्पतालों का फोन नंबर, मैप और लोकेशन पॉप अप हो जाएगा। रविवार को शाम को 56 अस्पताल हरे रंग, 25 पीले और 27 लाल रंग कटेगरी के थे।
वर्तमान में कोविद-19 मरीजों के लिए दिल्ली 9,647 बेड उपलब्ध हैं। दिल्ली सरकार की 20 जून तक बेड की संख्या बढ़ाकर 15 हजार करने की है। अगले महीने के अंत तक सरकार कोविद-19 बेड की संख्या ( Bed Numbers ) डेढ़ लाख तक करने की कोशिश में जुटी है।
इस लक्ष्य को हासिल करने लिए स्टेडियम और बैंक्वेट हॉलों (Stadiums and Banquet Halls ) में अस्थायी अस्पताल बनाए जा सकते हैं। ताकि अधिक से अधिक मरीजों को प्रभावी इलाज हो सके।
Updated on:
15 Jun 2020 01:41 pm
Published on:
15 Jun 2020 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
