22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन 2.0: PM मोदी की अपील- लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन को बढ़ा दिया है PM मोदी ने देशवासियों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए सात मंत्र भी दिए

2 min read
Google source verification
लॉकडाउन 2.0: प्रधानमंत्री मोदी की अपील- किसी को नौकरी से न निकालें

लॉकडाउन 2.0: प्रधानमंत्री मोदी की अपील- किसी को नौकरी से न निकालें

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन ( Lockdown in India ) को बढ़ा है। उन्होंने देश में तीन मई तक सभी से लॉकडाउन का पालन करने की बात की।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को कोरोना ( Coronavirus ) के खिलाफ लड़ाई के लिए सात मंत्र भी दिए। उन्होंने इन सात अपीलों के लिए देशवासियों का साथ मांगा।

बातो के लिए साथ भी मांगा। कहा कि इन सात बातों में आपका साथ ही कोरोना पर विजय प्राप्त करने का मार्ग है।

विजयी होने के लिए निष्ठापूर्वक काम करने वाला यह सात काम हैं।

कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री मोदी ने दिए इम्यूनिटी बढ़ाने के टिप्स, आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने को कहा

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप अपने व्यवसाय, उद्योग में अपने लोगों के साथ संवेदना करें। किसी को नौकरी से न निकालें।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के रोजगारों को लेकर चिंता व्यक्त की हो। वह इससे पहले भी लोगों को नौकरी से न निकाले जाने की अपील कर चुके हैं।

यही नहीं पिछली बार राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान रोजगार प्रदत्त कंपनियां अपने कर्मचारियों के प्रति संवदेना बरतें और उनका वेतन न काटें।

Coronavirus: लॉकडाउन से बाहर आना नहीं इतना आसान, करने होंगे ये उपाय

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पूरी दुनिया पर आर्थिक संकट का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में लोगों के बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने की आशंका जताई जा रही है।

इसकी प्रमुख वजह दुनिया के तमाम देशों में घोषित लॉकडाउन मानी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 40 करोड़ लोगों के रोजगार पर सवालिया निशान लगा दिया।

यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में बार—बार लोगों की नौकरियों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

COVID-19: मुसीबत भरा हो सकता है लॉकडाउन का बढ़ना, जानें लोगों के घरों में कितना स्टॉक?