18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल में 16 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, पाबंदियों में शर्तों के साथ ढील

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में 12 और 13 जून को संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाले स्टोर, उद्योगों के लिए कच्चा माल (पैकेजिंग सहित), निर्माण सामग्री और बैंक वैसे ही काम करते रहेंगे जैसे वे अभी करते हैं।

2 min read
Google source verification
Keral Lockdown.png

Lockdown extended in Kerala till June 16, restrictions were relaxed with conditions

तिरुवनंतपुरम। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार देश में कमी दर्ज की जा रही है। लेकिन अभी भी प्रतिदिन करीब एक लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सावधनियां व सतर्कता बरतना जरूरी है।

इस बीच केरल सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए पाबंदियों में थोड़ी ढील दी है। लेकिन लॉकडाउन को 16 तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले से लागू लॉकडाउन 9 जून को समाप्त होने वाला था। सरकार ने सोमवार को लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें :- ओडिशा में दो हफ्तों के लिए बढ़ा लॉकडाउन, 17 जून सुबह 5 बजे तक लागू रहेंगी पाबंदी

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में हालांकि 12 और 13 जून को संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। नए सराकरी निर्देशों के अनुसार, आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाले स्टोर, उद्योगों के लिए कच्चा माल (पैकेजिंग सहित), निर्माण सामग्री और बैंक वैसे ही काम करते रहेंगे जैसे वे अभी करते हैं।

राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार पार

बता दें कि केरल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। मुख्यमंत्री पीनारई विजयन के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 70,569 नमूने लिए गए, जिनमें स 9313 लोग पॉजिटिव पाए गए। इस तरह राज्य में कुल सक्रिय मामले1,47,830 हो गए हैं।

सोमवार को कोरोना के कारण 221 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब इस महामारी से मरने वालों की संख्या 10,157 हो गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 21,921 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इस तरह राज्य में इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या 24,83,992 हो गई है। पूरे राज्य में 6,32,868 लोग निगरानी में हैं। इनमें से 39,061 विभिन्न अस्पतालों में हैं जबकि राज्य में कुल 889 हॉटस्पॉट है।

देश में कोविड की स्थिति

- पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 1,00,636
- पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए - 1,74,399
- बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 2427
- देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,89,09,975
- देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,71,59,180
- देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,49,186
- भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 14,01,609
- कुल वैक्सीनेशन - 23,27,86,482