
फिलहाल हॉटस्पॉट ज़ोन में ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी ( Corona pandemic ) को नियंत्रित करने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन 2.0 ( Lockdown 2.0 ) लागू है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद गृह मंत्रालय 4 मई को नई गाइडलाइन जारी करेगी। केंद्र सरकार देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पा लाने और सामान्य जनजीवन की बहाली की दिशा में जरूरी कदम उठा सकती है।
लॉकडाउन में राहत के स्वरूप को लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है लेकिन गृह मंत्रालय ( Ministry of Home Affairs ) ने इस बात के संकेत जरूर दिए हैं कि 3 मई के बाद ऑरेंज और ग्रीन जोन के कई इलाकों में छूट मिल सकती है।छूट उन इलाकों में मिलेगी जहां पिछले 28 दिनों से कोई कोरोना के मामले न आए हों। इसके अलावा ऑरेंज ज़ोन यानी वो इलाका जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना के कोई नए केस न आए हों। इसके अलावा रेड ज़ोन में भी कुछ छूट मिल सकती है लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि हॉटस्पॉट ज़ोन में फिलहाल कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
वर्तमान हालात गृह मंत्रालय ने बुधवार को एक समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मंत्रालय की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि देश को लॉकडाउन का काफी फायदा मिला है और हालात तेजी से सुधर रहे हैं। साथ ही ये भी कहा गया है कि लॉकडाउन का फायदा हाथ से निकल न जाए लिहाजा हमें 3 मई तक इसका सख्ती से पालन करना होगा।
गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) के लिए चिंता का विषय देश के 129 वो जिले हैं जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेड जोर में डाल रखा है। इन्हीं क्षेत्रों में देश की आर्थिक गतिविधियां ज्यादा होती है जो इस समय ठप हैं। खासकर दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में फिलहाल ज्यादा छूट नहीं मिलेगी। यहां कई रेड ज़ोन और हॉटस्पॉट ( Hotspot ) हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि यहां कुछ और दुकानों को खोलने की इजाजत मिल सकती है।
Updated on:
30 Apr 2020 11:11 am
Published on:
30 Apr 2020 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
