scriptदिल्ली में पांच अप्रैल के बाद कोरोना के मामलों में आई बड़ी गिरावट, संक्रमण की दर छह फीसदी से कम | Lowest Covid-19 cases in Delhi since April 5 | Patrika News

दिल्ली में पांच अप्रैल के बाद कोरोना के मामलों में आई बड़ी गिरावट, संक्रमण की दर छह फीसदी से कम

locationनई दिल्लीPublished: May 19, 2021 04:50:27 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

दिल्ली में एक दिन में 235 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

coronavirus in delhi

coronavirus in delhi

नई दिल्‍ली। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है। यहां पर बीते 24 घंटे में 3846 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। पांच अप्रैल के बाद से पहली बार सबसे कम मामले समाने आए हैं। इसके साथ मौत के मामलों मे भी कमी आई है। यहां पर एक दिन में 235 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले मौत का आंकड़ा लगातार 300 के पार जा रहा था।

यह भी पढ़ें

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने की कोविड टीकाकरण तेज करने की अपील, तीसरी लहर की दी चेतावनी

पांच अप्रैल के बाद पहली बार सबसे कम मामले

इसके साथ संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के लिए 24 घंटों में कुल 66573 जांचें की गई हैं। गौरतलब है कि पांच अप्रैल 2021 को दिल्ली में कोरोना के 3548 मामले सामने आए थे। इसके बाद से आंकड़े आसमान छू रहे थे। एक दिन में यहां पर 25 हजार से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद से पहली बार है जब चार हजार से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की दर भी छह फीसदी से नीचे पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक: सीएम येदियुरप्पा के बेटे ने लॉकडाउन के नियम तोड़े, विपक्ष ले लगाए आरोप

22346 लोगों की मौत

वहीं कोरोना से सही होने वाले आंकड़े पर जाएं तो ये 9427 तक हो गए हैं। गौरतलब है कि दिल्‍ली में अब तक 1406719 लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। वहीं 22346 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या 45047 है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो