
प्रगति एक्सप्रेस की यात्रा हुई और आरामदायक, रेलवे ने उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के तहत डिब्बों को बनाया खूबसूरत
मुंबई। रेलवे ने जनता को उत्कृष्ट सौगात दी है। भारतीय रेल लगातार ट्रेनों में बदलाव कर रहा है, साज सज्जा पर भी ध्यान दे रहा है। अब भारतीय रेल प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत मुंबई से पुणे जाने वाली प्रगति एक्सप्रेस को बेहद खूबसूरत अंदाज में सजाया गया है। ट्रेन को अपग्रेड किया गया है। ट्रेन का पूरा रेक की उत्कृष्ट कोच से लैस है, इसके आंतरिक भाग में काफी बदलाव किए गए हैं जिससे इसकी सुंदरता में चार चांद लग गए हैं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने जानकारी दी कि 6 ट्रेनों के 11 डिब्बों को उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के तहत सेंट्रल रेलवे ने 'उत्कृष्ट रेक्स में बदल दिया है। इन रेलगाड़ियों को स्थानीय कोचिंग डीपो में ही मात्र 2.5 महीने में तैयार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि अलग तरह के पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें कोच के सभी विवरण शामिल हैं ताकि यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
क्या हैं उत्कृष्ट की खासियतें?
- ट्रेन के डिब्बे आधुनिक व यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। डिब्बे में लगी सीटें काफी आरामदायक नजर आ रही हैं, इस डिब्बे में लगी सीटें जहां बेहद आरामदायक हैं सीटों के पास ब्रेल लिपि में लिखे स्टीकर लगाए गए हैं ताकि दृष्टि बाधित लोग भी अपनी सीटों तक पहुंच जाएं।
- खूसबसूरत शौचालय भी बनाए गए हैं। शौचालयों में बेहतर वेंटिलेशन के लिए भी व्यवस्था की गई है। यहां पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम भी काफी बेहतर लगाया गया है।
- कोच में स्टैनलेस स्टील के सामान रखने के खाने दिए हुए हैं जो देखने में आकर्षक और मजबूत भी हैं।
- कोच में ही एक्रिलिक मोबाइल हॉल्डर दिए हैं।
- प्रत्येक रेक को अपग्रेड करने के लिए करीब 60 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं।
Published on:
14 Nov 2018 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
