21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 40 हजार नए केस दर्ज, 227 की मौत

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 39,544 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 227 लोगों ने अपनी जान गवांई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28,12,980 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 54,649 पहुंच गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
maharashtra.jpg

Maharashtra: 40 thousand new coron cases registered and 227 died in last 24 hours.

मुंबई। देश में एक बार फिर से तेजी के साथ कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सबसे अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में चिंताएं काफी बढ़ गई है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में करीब 40 हजार नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 39,544 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 227 लोगों ने अपनी जान गवांई है।

इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28,12,980 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 54,649 पहुंच गई है। हालांकि, 24,00,727 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अभी भी राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,56,243 है।

यह भी पढ़ें :- Covid-19 : एक दिन में कोरोना के 68,020 नए मामले आए सामने, साल 2021 का टूटा रिकॉर्ड

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं। मुंबई में कोरोना के 5,394 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,14,714 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 11,686 हो गई है। मुंबई में 3,50,660 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 51,411 सक्रिय मरीज हैं।