
बीजेपी नेता आज महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज परमबीर सिंह की चिट्ठी और सचिन वाझे के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान राज्यपाल से परमबीर सिंह और सचिन वाझे मामले में प्रदेश सरकार से रिपोर्ट हासिल करने की मांग करेंगे।
ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में भी फंसे अनिल देशमुख
इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को एक और झटका लगा है। ताजा मामले में भी अनिल देशमुख फंसते नजर आ रहे हैं। पूर्व राज्य खुफिया अधिकारी रश्मि शुक्ला ने अगस्त 2020 में तत्कालीन डीजीपी सुबोध जायसवाल को एक पत्र के जनिए जानकारी दी थी कि पैसे लेकर ट्रांसफर और पोस्टिंग हो रहा है।
रश्मि शुक्ला ने सात पन्नों के पत्र में तत्कालीन डीजीपी को इस मामले की डिटेल में जानकारी दी थी। खुफिया अधिकारियों की रिपोर्ट में अनिल देशमुख, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित कई राजनीतिक नेताओं के नाम का जिक्र किया था। रिपोर्ट में कई आईपीएस के नाम भी शामिल हैं सरकार में शामिल प्रमुख व्यक्तियों के संपर्क में थे।
Updated on:
24 Mar 2021 08:38 am
Published on:
24 Mar 2021 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
