13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच गठबंधन सहयोगियों से सीएम उद्धव की बैठक शुरू, लॉकडाउन पर हो रही चर्चा

Maharashtra Political Crisis के बीच CM Udhav Thackeray ने बुलाई बैठक CM के आधिकारिक निवास वर्षा में महाअघाड़ी की बैठक सामना के संपादकीय में सरकार के स्थिर होने का किया दावा

2 min read
Google source verification
Udhav Thakrey call party meeting

उद्धव ठाकरे ने बुलाई महाअघाड़ी की बैठक

नई दिल्ली। कोरोनावायरस संकट ( Coronavirus ) से जूझ रहे महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में सियासी सरगर्मी ( Political Crisis ) भी तेज होती जा रही है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( CM Udhav Thackeray) ने अपने निवास वर्षा पर महाअघाड़ी ( Maha aghadi ) सहयोगियों की बैठक बुलाई है। महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल के चलते हर किसी की नजर इस बैठक पर टिकी हुई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।

सीएम उद्धव ठाकरे ने बैठक की शुरुआत लॉकडाउन को लेकर की। दरअसल देशभर में 31 मई को लॉकडाउन खत्म हो रहा है। ऐसे में प्रदेश में इसकी अवधि को बढ़ाने समेत अन्य पक्षों पर चर्चा चल रही है।

दरअसल बैठकों के ताबड़तोड़ सिलसिले और सियासी दिग्गजों की हालिया मुलाकात से सत्ता के गलियारों में ये सवाल गूंजने लगा है कि क्या एक बार फिर उद्धव ठाकरे की सीएम की कुर्सी खतरे में हैं। हालांकि अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने सरकार के स्थिर रहने पर जोर दिया है। सामाना में छपा संपादकीय साफ इशारा कर रहा है कि प्रदेश सरकार पर किसी भी तरह की तलवार नहीं है।

गर्मी से राहत को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, मौसम विभाग ने बताया किन राज्यों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना

लॉकडाउन-5 को लेकर आई अहम खबर, 31 मई के बाद भी जारी रहेगा!

सामना की ये संपादकीय ऐसे वक्त में सामने आया है जब शरद पवार की राज्यपाल से मुलाकात ने प्रदेश में सियासी अटकलों को हवा दी है।

हालांकि शिवसेना इन मुलाकातों को एक राजनीतिक घटनाक्रम बता रही है और इसी लाइन पर सामना का संपादकीय भी है। दरअसल शरद पवार ने पहले राज्यपाल से मुलाकात की और उसके बाद मातोश्री पहुंचे।

सामाना ने अपने संपादकीय में सरकार को स्थिर बताने पर जोर दिया है साथ ही ये भी लिखा है कि राजभवन में आने-जाने के सिलसिला पिछले कुछ दिनों से अगल बढ़ गया है तो इसमें परेशानी क्या है? वहीं शरद पवार के मातोश्री जाने पर हंगामा क्यों हो रहा है? ऐसा तो नहीं है कि पवार पहली बार मातोश्री आए हों। सामाना ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सरकार को पूरी तरह स्थिर बताने की कोशिश की है।

तो सरकार मना रही होती जश्न
सामाना में ये भी लिखा है कि अगर कोरोना महामारी जैसा संकट खड़ा ना होता है इस वक्त महाराष्ट्र सरकार अपने 6 महीने पूरे करने का जश्न मना रही होती।

बीजेपी ने लगाया कुर्सी की राजनीतिक का आरोप
सियासी घटनाक्रम में उस वक्त उबाल आ गया जब भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना और महाअघाड़ी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर जहां महाराष्ट्र में लोग कोरोना से जूझ रहे हैं वहीं शिवसेना कुर्सी की राजनीति में लगी हुई है।

महाराष्ट्र के कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित होने के बाद यह कहा जा रहा था कि उद्धव ठाकरे की कार्यप्रणाली को लेकर महा अघाड़ी में असंतोष पनप रहा है। ऐसे में ही शरद पवार का अचानक राजभवन जाना एक सियासी चर्चा को शुरू कर गया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग