19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्रः उद्धव के खिलाफ एक शख्स ने की थाने में शिकायत, बोला- मेरे वोट के साथ हुई चीटिंग

Maharashtra Political Crisis उद्धव के खिलाफ शिकायत वोटों के साथ चीटिंग का मामला औरंगाबाद में शख्स ने तीन लोगों के लिए नाम

2 min read
Google source verification
udh.jpg

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने के लिए संघर्ष कर रही शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुई है। दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के परिणामों को आए लगभग एक महीना होने आया है।

बावजूद राज्य में सरकार का गठन नहीं हो पाया है। अक्टूबर में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना का गठबंधन था, जिसे पूर्ण बहुमत भी मिला था। दोनों के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाने के चलते सरकार नहीं बनी। इसके बाद शिवसेना खिलाफ में चुनाव लड़ने वाले दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते एक शख्स थाने पहुंच गया है।

महाराष्ट्र में फंसा सरकार बनाने का पेच, अब कांग्रेस ने रखी ये शर्त, एनसीपी भी बोली मुश्किल है...

ये है शिकायतकर्ता का आरोप
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के रहने वाले रत्नाकर चौरे नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत की है। उसका आरोप है कि शिवसेना ने उसके और उसके परिवार के वोट के साथ चीटिंग की है।

तीन लोगों के नाम शामिल
पुलिस को दी गई शिकायत में तीन लोगों का नाम शामिल है। चौरे ने विधायक प्रदीप जायसवाल, चंद्रकांत खैरे और उद्धव ठाकरे पर वोट के साथ चीटिंग का इल्जाम लगाया है।

चौरे ने बेगमपुरा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने लिखा है कि उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे, चंद्रकांत खैरे और प्रदीप जायसवाल ने हिंदुत्व की रक्षा के लिए बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनाने के नाम पर वोट मांगा, नतीजे आने के बाद अब शिवसेना विरोधियों साथ मिल गई है। जो मेरे वोट के साथ चीटिंग है।