
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने से महज कुछ कदम दूर शिवसेना अब भी अपने सहयोगियों के समर्थन का इंतजार कर रही है। एनसीपी और कांग्रेस में आपसी बैठकों का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रमुख बालासाहेब थोराट का बड़ा बयान सामने आया है।
बालासाहेब थोराट ने कहा है कि अगर गठबंधन की सरकार बनाना है और इसे पांच साल तक चलाना है तो आपसी मंथन बहुत जरूरी है। दलों की आपसी बातचीत इसी प्रक्रिया का हिस्सा है।
यही नहीं बालासाहेब थोराट ने ये साफ भी किया कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस जल्द प्रदेश में नई सरकार का गठन करने जा रहे हैं।
कुछ बातें हैं जो दलों और नेताओं के बीच साफ करना जरूरी हैं, उन्हीं को लेकर मंथन चल रहा है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में करीब एक महीने से जारी राजनीतिक हालात गुरुवार को सुधरने के आसार दिख रहे हैं।
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म होने की कगार पर है।
गुरुवार को ही कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के बीच बैठक होने जा रही है।
महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने इस बात की जानकारी दी है। दोपहर में एनसीपी और कांग्रेस साझा बैठक करेंगी और इसके बाद एक सासा प्रेसवार्ता भी आयोजित की जाएगी।
माना जा रहा है कि इस प्रेसकॉन्फ्रेंस में सरकार बनाने की रणनीति का खुलासा होगा।
शिवसेना के साथ एनसीपी और कांग्रेस किस फॉर्मूले के साथ आ रहे हैं, इस पर से भी पर्दा उठ जाएगा।
1 दिसंबर से पहले खुशखबरी
शिवसेना नेता संजय राउत पहले ही कह चुके हैं कि 1 दिसंबर से पहले महाराष्ट्रवासियों के लिए खुशखबरी आ जाएगी। महीने की शुरुआत में नई सरकार का गठन हो सकता है।
उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है ऐसे में कुछ प्रक्रियाएं जरूरी होती हैं जिनका पालन किया जा रहा है। ऐसे में थोड़ा समय जरूर लग सकता है।
कांग्रेस ने रखी ये शर्त
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को कांग्रेस और एनसीपी के बीच एक बैठक हुई जिसमें कांग्रेस ने समर्थन देने पर सहमति जाहिर की।
हालांकि बताया जा रहा है इस दौरान कांग्रेस ने एनसीपी से इस बात की पुष्टि करवाई कि शिवसेना भविष्य में बीजेपी के साथ ना जाए।
Updated on:
21 Nov 2019 12:41 pm
Published on:
21 Nov 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
