17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम ने बदला मिजाजः भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड

Weather Update Today मौसम में आएगा बड़ा बदलाव देश के कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

2 min read
Google source verification
image-19-11-2019-1574106042.jpg

नई दिल्ली। देशभर में मौसम लगातार करवट ले रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून ने ना सिर्फ अपनी मियाद बढ़ाई है बल्कि कई राज्यों में कहर भी बरपाया। यही नहीं अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट भी जारी किया है। ये अलर्ट मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों के लिए भी है।

मौसम विभाग ने पहाड़ों में बारिश को लेकर अलर्ट कर दिया है। हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक जोरदार बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। खास बात यह है कि बर्फबारी और बारिश के बाद उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। उधर दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ हो रहा है। प्रदूषण का स्तर भी काफी कम हो गया है।

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच संजय राउत ने दे दिया चौंकाने वाला बयान, शरद पवार तो बीजेपी के साथ...

24 घंटे में करवट लेगा मौसम
कश्मीर-हिमाचल-उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश की संभावना है। मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों तक उत्तर भारत के पहाड़ों लगातार मौसम बदल रहा है।

कश्मीर, लद्दाख से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जगह जगह बर्फबारी जारी है तो वहीं कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है।

गुरुवार से पूर्वोत्तर इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं। असम और अरुणाचलप्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम लगभग शुष्क रहेगा।

इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में मौसम की कोई महत्वपूर्ण गतिविधि नहीं बदलने वाली है।

21 को फिर खराब हो सकती है दिल्ली की हवा
वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली में जल्द ही प्रदूषण बढ़ने को लेकर संभावना जताई। कल 21 और 22 नवंबर को एक बार स्थिति खराब हो सकती है।

दिल्ली और एनसीआर के हिस्सों में मध्यम गति से चल रही हवाओं का बहना बंद हो जाएगी।

चक्रवाती तूफान नाकड़ी
उधर..बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान नाकड़ी का खतरा अब भी बना हुआ है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो चक्रवाती तूफान के चलते पश्चिम बंगाल से लेकर देश के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है।

यही नहीं कुछ इलाकों में मछुआरों को भी समुद्र में ना जाने की हिदायत दी गई है।