महाराष्ट्र: अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक के लीक होने से सप्लाई रुकी, 22 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा
नई दिल्लीPublished: Apr 21, 2021 03:22:57 pm
ऑक्सीजन की आपूर्ति लगभग 30 मिनट तक रुकी रही। यहां पर लगभग 23 मरीज ऑक्सीजन-वेंटिलेटर पर थे।


oxygen tanker Leak
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को एक अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंक के लीक होने के बाद ऑक्सीजन की कमी के कारण 22 कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हो गई। इस दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति लगभग 30 मिनट तक रुकी रही। सभी पीड़ित वेंटिलेटर पर थे और लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जरूरत थी। यह घटना शहर के जाकिर हुसैन अस्पताल में हुई है जो कोविड अस्पताल है। उस वक्त अस्पताल में 23 मरीज वेंटिलेटर पर थे, जिन्हें ऑक्सीजन मिलनी बंद हो गई।