
सीएम उद्धव ठाकरे
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना के चलते बिगड़े हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने महाराष्ट्र दिवस सादगी से मनाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष एक मई को महाराष्ट्र स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष राज्य का 61वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
राज्य सरकार के नए निर्णय को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए है। इसके साथ ही सरकार ने 15 मई तक राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय पर विचार कर रही है। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस दिन ध्वजारोहण के अलावा अन्य कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
प्रशासन ने कहा है कि विभागीय मुख्यालय पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, नासिक और अमरावती में विभागीय आयुक्तों की मौजूदगी में ही ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला अधिकारियों को अलग से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों को ध्वजारोहण के दौरान कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने की भी सलाह दी है।
Published on:
30 Apr 2021 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
