scriptमुंबई में भारी बारिश से यातायात ठप, शिक्षा मंत्री ने स्कूल-कॉलेजों को दिए छुट्टी के आदेश | Maharashtra Education Minister declares holiday in all schools-college | Patrika News

मुंबई में भारी बारिश से यातायात ठप, शिक्षा मंत्री ने स्कूल-कॉलेजों को दिए छुट्टी के आदेश

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2018 02:05:05 pm

Submitted by:

Mohit sharma

राज्य के शिक्षामंत्री तावड़े ने जलभराव और बारिश से पैदा हुई समस्या को देखते हुए मुंबई के स्कूलों को अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं।

news

सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल में बाहरी नमाजियों पर लगाया बैन, नहीं पढ़ सकेंगे नमाज

मुंबई। मायानगरी मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात असामान्य कर दिए हैं। मुंबई सड़कों और रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण यातायात पूरी तरह थम गया है। वहीं, राज्य के शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने जलभराव और बारिश से पैदा हुई समस्या को देखते हुए मुंबई के स्कूलों को अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि बारिश ने जहां कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा कर दी है, वहीं सड़के व रेलवे ट्रैक भी जलमग्न हो गए हैं। जलभराव के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति खड़ी हो गई है।

ट्विटर के इस कदम से पीएम मोदी, राहुल और विराट कोहली के फॉलोअर्स की घट जाएगी संख्या

https://twitter.com/hashtag/MumbaiRains?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, मुंबई में हो रही लगातार बारिश ने जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते जहां कई इलाकों में जलभराव की विकट समस्या खड़ी हो गई है, तो सड़के पानी में समा गईं हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं और नौकरी पेशा लोगों के सामने अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश ने मुंबईवासियों को घरों में कैद कर दिया है। कई जगहों पर लोग घरों में पानी भरने की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से घर से बाहर न आने की अपील की है। इसके साथ ही स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

कश्मीर: पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने शुरू किया आॅपरेशन

https://twitter.com/hashtag/MumbaiRains?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, टेलीविजन धारावाहिक ‘गुलाम’ और ‘बड़ी दूर से आए हैं’ के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता प्रदीप दुहान भारी बारिश के दौरान मुंबई की सड़कों पर ठिकाना बनाने वाले वंचित लोगों की मदद के लिए आगे आए। वह बारिश से पीड़ित लोगों को खाना, कपड़े, छतरी और रेनकोट देकर उनकी मदद कर रहे हैं। प्रदीप का कहना है कि मैं उनकी मदद करके बहुत खुश हूं। मैंने अपनी मेहनत के पैसे अच्छे काम में लगाए और मुझे लगता है कि हम सभी को ऐसा करना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो