
अब ई-टोकन के जरिये दी जाएगी शराब
नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Corona Crisis )के बीच चल रहे लॉकडाउन ( Lockdown ) के तीसरे चरण में महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Govt ) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल तीसरे चरण में शराब की दुकानों ( Liquor Shops ) को खोलने की इजाज देने के बदा दुकानों पर लग रही भीड़ ने कोरोना संकट को बढ़ाने का काम किया है। ऐसे में उद्धव सरकार ( Udhav Govt ) इस परेशानी से बचने के लिए अब ई-टोकन ( E-Token ) के जरिये शराब बेचने का फैसला लिया है।
यानी महाराष्ट्र में शराब खरीदनी है तो आपको ई-टोकन लेना ही होगा। इसके लिए उद्धव सरकार ने बकायदा महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने पुणे शहर में शराब की दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए प्रयोग के तौर पर ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की शुरुआत की है।
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह कई स्थानों पर शराब की दुकानों पर शारीरिक दूरी का उल्लंघन के कई मामले सामने आए थे। वहीं महाराष्ट्र अकेला ऐसा राज्य है जहां देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या है।
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस नई प्रणाली के तहत राज्य के आबकारी विभाग की वेबसाइट पर लोग खुद को पंजीकृत करने के बाद टोकन हासिल करेंगे और फिर शराब खरीदने दुकान पर जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास टोकन होगा, दुकान पर सिर्फ वही लोग जाएंगे।
इससे शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतार को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना एक निश्चित संख्या में ही टोकन जारी करने की है। इस व्यवस्था की शुरुआत पुणे में होगी और अगर यह यहां सफल होता है तो इसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।
Published on:
12 May 2020 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
