
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रहे नाटकीय घटनाक्रम के बाद उथलपुथल का दौर जारी है। इस बीच एनसीपी के तीन विधायकों के लापता होने की खबर आ रही है। NCP विधायक नितिन पवार, राजेंद्र राडौर समेत एक अन्य विधायक लापता है। कलवण विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन पवार के बेटे ने नासिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में पिता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पार्टी मीटिंग के लिए गए थे विधायक
विधायक नितिन पवार के बेटे ने शिकायत में बताया कि 23 नवंबर की सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर मेरे पिता मुंबई के लिए रवाना हुए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। नितिन पावर समेत 3 विधायकों का फोन अब भी संपर्क से बाहर जा रहा है। हालांकि 51 विधायक एनसीपी के संपर्क में हैं।
अजित पवार पर हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामा के बीच शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने वाईबी सेंटर में बैठक बुलाई थी। बैठक में अजित पवार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया। बैठक के बाद सभी विधायकों को बस से पवई के होटल रेनासेंस के लाया गया था। लेकिन नितिन पवार समेत तीन विधायकों का फोन अभी तक संपर्क से बाहर है।
Updated on:
24 Nov 2019 10:33 am
Published on:
24 Nov 2019 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
