23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी बैठक के लिए गए NCP विधायक नितिन पवार लापता, 3 विधायकों का फोन भी संपर्क से बाहर

महाराष्ट्र में चल रहे नाटकीय घटनाक्रम के बाद उथलपुथल का दौर जारी है। इस बीच एनसीपी के तीन विधायकों के लापता होने की खबर आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
sharad pawar

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रहे नाटकीय घटनाक्रम के बाद उथलपुथल का दौर जारी है। इस बीच एनसीपी के तीन विधायकों के लापता होने की खबर आ रही है। NCP विधायक नितिन पवार, राजेंद्र राडौर समेत एक अन्य विधायक लापता है। कलवण विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन पवार के बेटे ने नासिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में पिता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पार्टी मीटिंग के लिए गए थे विधायक

विधायक नितिन पवार के बेटे ने शिकायत में बताया कि 23 नवंबर की सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर मेरे पिता मुंबई के लिए रवाना हुए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। नितिन पावर समेत 3 विधायकों का फोन अब भी संपर्क से बाहर जा रहा है। हालांकि 51 विधायक एनसीपी के संपर्क में हैं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद संजय राउत बोले, अजित पवार ने अंधेरे में डाका डाला

अजित पवार पर हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामा के बीच शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने वाईबी सेंटर में बैठक बुलाई थी। बैठक में अजित पवार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया। बैठक के बाद सभी विधायकों को बस से पवई के होटल रेनासेंस के लाया गया था। लेकिन नितिन पवार समेत तीन विधायकों का फोन अभी तक संपर्क से बाहर है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग