महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 27,918 नए केस दर्ज किए गए हैं
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायररस से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस का खतरनाक रूप देखने को मिला है। इस दौरान महाराष्ट्र में इस घातक वायरस के 27,918 नए केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 139 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि राज्य में एक दिन के भीतर कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 23,820 रिकॉर्ड की गई। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से गंभीर रूप अख्तियार कर लिया है। यही वजह है कि राज्य सरकार लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने पर विचार करने लगी है।
महाराष्ट्र एक नजर—
कुल केस: 27,73,436
कुल रिकवरी: 23,77,127
कुल मौत: 54,422
कुल सक्रिय केस: 3,40,542
महाराष्ट्र में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों चिंता में नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्रालय को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि आने वाले दिनों में अगर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते तो लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर लें। हालांकि राज्य सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू पहले से लागू किया जा चुका है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र देश के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्यों में है।