27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सरकार को बड़ा झटका, कांग्रेस बोली- फडणवीस को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए

देवेंद्र फडणवीस की सरकार को बहुमत साबित करना होगा फडणवीस सरकार के लिए कल का दिन महत्वपूर्ण फ्लोर टेस्ट का सीधा प्रसारण होगा

less than 1 minute read
Google source verification
congress

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर फडणवीस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया। 27 नवंबर यानी कल शाम 5 बजे से पहले बहुमत परीक्षण होगा। फ्लोर टेस्ट के बाद देवेंद्र फडणवीस की सरकार को बहुमत साबित करना होगा। बहुमत साबित करने में अगर फडणवीस पास हो जाते हैं तो वे सत्ता पर काबिज रहेंगे अन्यथा उन्हें इस्तीफा देना होगा।

फ्लोर टेस्ट का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद बहुमत परीक्षण होगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने स्वागत किया है।

कांग्रेस ने कहा कि यह हमारी बहुत बड़ी जीत है। जो मांग की थी वह स्वीकार कर ली गई है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि फडणवीस को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: संसद के दोनों संदनों में जोरदार हंगामा, राहुल गांधी बोले- महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई

कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रजातंत्र को रौंदा गया है। सुप्रीम कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि बहुमत परीक्षण से सच साबित हो जाएगा। निश्चित पर फ्लोर टेस्ट के बाद भाजपा सत्ता से बाहर होगी। भाजपा ने हमेशा संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को धूमिल किया है। भाजपा ने जनमत का अपहरण किया है।