
महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर में शिव की अराधना, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली। देशभर में सोमवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिव की नगरी काशी से लेकर ओडिशा तक हर जगह भक्तों ने इस मौके पर पूजा अर्चना की। देशभर के मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचकर शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।
मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट कर लोगों को बधाई दी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देकर सबके लिए मंगलकामना की प्रार्थना की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर की तस्वीर पोस्ट कर सभी को महाशिवरात्रि की बधाई दी है।
कुंभ का आखिरी स्नान
गौरतलब है कि कुंभ के आखिरी स्नान महाशिवरात्रि पर संगम में करोड़ों लोगों के डूबकी लगाने का अनुमान लगाया जा रहा था। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक संगम में सुबह से लोगों की भीड़ कुंभ स्नान के लिए इकट्ठा हुई थी। श्रद्धालु संगम सहित 40 घाटों पर डुबकी लगाने पहुंचे हैं। आपको बता दें कि जो लोग महीनेभर चले कुंभ मेले में नहीं पहुंच पाए थे, उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया है। तभी तो संगम में उम्मीद से अधिक भीड़ देखने को मिल रही है।
आगे हम आपको देशभर के मंदिरों की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जहां सुबह से ही लोग लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं:-
Updated on:
04 Mar 2019 05:56 pm
Published on:
04 Mar 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
