
देशभर में 'महाशिवरात्रि' की धूम
नई दिल्ली। देशभर में आज 'महाशिवरात्रि' ( MahaShivratri ) का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। शिवालयों में भोले के जयकार गूंज रहे हैं। पहाड़ों पर बसे बाबा केदारनाथ हों या फिर घाटी में अमरनाथ ( Amarnath ) का धाम, देश के मध्य में बिराजे महाकाल ( Mahakal ) हों या फिर वाराणसी में राज कर रहे बाबा काशी विश्वनाथ ( Kashi Vishvanath ) हर जगह महादवे के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें सुबह से ही लगी हुई हैं।
हर-हर महादेव, बम-बम भोले, जय भोलेनाथ, जय महाकाल जैसे जयकारों से देश का कोना-कोना गूंज रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ), गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ), कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ), दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) समेत कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
केदारनाथ धाम पर लगी लंबी कतारें
बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए लंबी कतारें सुबह से ही लगना शुरू हो गईं। यहां भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए।
जय महाकाल के लगे जयकारे
मध्य प्रदेश स्थित देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल में भी गुरुवार देर रात से ही भक्तों का जुटना शुरू हो गया था। सुबह भस्मा आरती के साथ ही महाशिवरात्रि के लिए बड़ी संख्या में दूर दराज से भक्तों ने मंदिर में महाकाल के आगे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
काशी विश्वनाथ के लिए जबरदस्त उत्साह
महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भी भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में भोले के भक्त हाथों में त्रिशुल और डमरु लिए सड़कों पर महादेव के जयकारे लगाते नजर आए।
राजधानी दिल्ली में भी उमड़े भक्त
दिल्ली के शिवालयों में भी सुबह से ही महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिली। यहां बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ शिवालयों में जुटी और भगवान शिव की आराधना करते नजर आई।
पंजाब के अमृतसर में अनूठा दृश्य
पंजाब में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिली। यहां अमृतसर में शिव भक्तों ने मंदिर जाकर बाबा भोले की पूजा अर्चना की। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर वर्ग में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
महाराष्ट्र के बाबुलनाथ में भक्तों की भीड़
मुंबई स्थित बाबुलनाथ मंदिर में भी भक्तों की जबरदस्त भीड़ सुबह से महाराशिवरात्रि के पर्व पर जुटना शुरू हो गई। महिलाओं से लेकर पुरुषों तक सभी शिव और शक्ति की आराधना में लीन नजर आए।
कर्नाटकः 25 फीट ऊंचा शिवलिंग
देश के दक्षिण राज्य कर्नाटक में भी महाशिवरात्रि की धूम दिखी। यहां के कलबुर्गी में शिवभक्तों ने 25 फीट ऊंचा शिवलिंग तैयार किया गया था। खास बात यह है कि इस शिवलिंग के 300 किलो अरहर से सजाया गया। जो दिखने में मनोहरी लग रहा था।
Updated on:
21 Feb 2020 04:51 pm
Published on:
21 Feb 2020 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
