27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरिराज सिंह बोले- 1947 में मुस्लिमों को भेज देना था पाकिस्तान, पूर्वजों से हुई गलती

BJP के मंत्री Giriraj Singh ने फिर दिया विवादित बयान 1947 में ही सभी मुस्लिमों को भेज देना था Pakistan ये राष्ट्र के प्रति खुद को प्रतिबद्ध करने का समय

less than 1 minute read
Google source verification
Giriraj singh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

नई दिल्ली। विवादों से चोली-दामन का साथ रखने वाले बीजेपी ( BJP ) के दिग्गज नेताओं में शुमार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Union Minister Giriraj Singh ) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने मुस्लिम समुदाय को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सभी मुसलमानों को 1947 में ही पाकिस्तान भेज देना चाहिए था।

बिहार ( Bihar ) पुर्णिया में उन्होंने ये बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 'यह राष्ट्र के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने का समय है। 1947 से पहले जिन्ना (मोहम्मद अली जिन्ना) ने इस्लामिक राष्ट्र पर बल दिया था। उस समय हमारे पूर्वजों से बहुत बड़ी भूल हुई।

नहीं होगी निर्भया के दोषियों को फांसी, जेल से ही चल दिया गया है सबसे ब़ड़ा पैंतरा

विवादों से घिरे रहने वाले बीजेपी के केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने साफ कहा कि मुसलमानों को आजादी के वक्त ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाना चाहिए थे। अगर उसी समय मुस्लिम भाईयों को वहां भेज देते और हिंदुओं को यहां ले आते, तो आज ये नौबत नहीं आती।

तो कहां जाएंगे भारतवंशी
गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान समेत अन्य देशों में रह रहे भारतवंशियों को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर भारतवंशियों को यहां (भारत) शरण नहीं मिलेगी तो फिर वो कहां जाएंगे।

गिरिराज सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के विरोध के नाम पर भारत विरोधी एजेंडा चल रहा है। CAA पर जो जुबान पाकिस्तान बोलता है। वहीं, कांग्रेस और कम्युनिस्ट सभी लोग बोल रहे हैं, जो देश का नागरिक होगा उसे भला सीसीए का भय क्यों होगा।