21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM के मेक इन इंडिया पर फिदा हुए शाहरूख, जमकर की तारीफ

भाजपा नेता शाइना एनसी की पुस्तक मूवर्स एंड मेकर्स के विमोचन के मौके पर शाहरुख ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम की जमकर सराहना की

2 min read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Apr 28, 2016

shahrukh khan

shahrukh khan

नई दिल्ली। देश में असहिष्णुता का बयान देकर बीजेपी के निशाने पर आए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। भाजपा नेता शाइना एनसी की पुस्तक मूवर्स एंड मेकर्स के विमोचन के मौके पर शाहरुख ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम की जमकर सराहना की।

उन्होंने मेक इन इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार पैदा हो रहे हैं। जो भारत और विदेशों में कंपनियों को हमारे अपने देश में और हमारी जमीन पर उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित करती है और इस तरह रोजगार निर्माण, कौशल विकास करती है। शाहरूख ने कहा कि मेक इन इंडिया के माध्यम से नए तकनीकी विस्तार कई पीढिय़ों के लिए लाभकारी होंगे।



फडणवीस ने की शाहरूख की तारीफ
इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे। उन्होंने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि वे युवाओं के आईकॉन बन चुके शाहरुख खान के महाराष्ट्र में रहने पर उन्हें गर्व है। बता दें कि शाहरुख खान देश में असहिष्णुता पर बयान देकर बुरी तरह से फंस गए थे। बीजेपी नेताओं ने उन्हें पाकिस्तान चले जाने की सलाह तक दे दी थी। ऐसे में शाहरुख द्वारा दूसरी बार मोदी की तारीफ करना आपसी गिले-शिकवे दूर करने की पहल मानी जा रही है।

पहले भी कर चुके हैं मोदी की तारीफ
इससे पहले भी शाहरुख खान ने एक न्यूज चैनल के शो में मोदी से जुड़े सवाल पर कहा था कि देश के हर सदस्य को नरेंद्र मोदी का सहयोग करना चाहिए, क्योंकि इस देश की जनता ने उन्हें मेजॉरिटी से चुना है। इस मौके पर उन्होंने असाहिष्णुता को लेकर दिए अपने बयान पर एक बार फिर सफाई भी दी। शाहरुख ने कहा था कि मुझसे ज्यादा बड़ा देशभक्त कोई और नहीं हो सकता और ये बात मैं आखिरी बार कह रहा हूं।'

ये भी पढ़ें

image