21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा में आज NRC का मुद्दा उठा सकती है ममता सरकार

अमित शाह ने कहा-देश के सभी नागरिकों को NRC में शामिल किया जाएगा ममता न कहा-पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगे NRC ममता सरकार आज सदन में रखेगी NCR पर अपनी बात

2 min read
Google source verification
mamta_b.jpeg

,,

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का मुद्दा लोकसभा में उठाएंगी। बता दें कि बुधवार गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोकसभा में एनआरसी पर बात की थी। लोकसभा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा था कि देश के सभी नागरिकों को एनआरसी में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: आज NCP-कांग्रेस के नेताओं की बैठक के बाद सरकार बनाने का ऐलान संभव, सस्‍पेंस बरकरार

क्या कहा था अमित शाह ने

गृहमंत्री ने कहा कि एनआरसी में नागरिकों के शामिल होने से इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनका धर्म क्या है। उन्होंने कहा कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लोगों में कुछ गलतफहमी है। शाह ने कहा कि कि एनआरसी, नागरिकता संशोधन बिल से अलग है।

शाह ने कहा कि एनआरसी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत किसी धर्म विशेष को इससे बाहर रखा जाए। देश के सभी नागरिक भले ही उनका धर्म कोई भी हो इसमें शामिल किए जाएंगे।

ममता का पलटवार

वहीं, एनआरसी पर गृहमंत्री के बयान पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया। ममता ने कहा कि हम एनआरसी को बंगाल में लगू नहीं होने देंगे। कोई भी बंगाल में रहने वाले किसी भी शख्स की नागरकता नहीं छीन सकता है। हम किसी को हिंदू और मुस्लिमों के आधार पर नहीं बांटते हैं।

यह भी पढ़ें-एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, इस काम के लिए की मदद की अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि हम एनआरसी को बंगाल में नहीं लागू होने देंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी बंगाल में रहने वाले किसी भी शख्स की नागरिकता नहीं छीन सकता है. हम हिंदू और मुस्लिमों के आधार पर नहीं बांटते हैं.