23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचार के टेस्ट वाला कंडोम हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

भारतीय फॉर्मास्युटिकल्स कंपनी मैनफोर्स अब बाजार में अचार फ्लेवर्स के कॉन्डोम लॉन्च करने वाला है।

2 min read
Google source verification
ACHAARI Flavoured Condoms

नई दिल्ली। स्ट्रॉबेरी, पान, फ्रूट, चॉकलेट के बाद अब बाजार में अचार फ्लेवर्स के कॉन्डोम आने वाले हैं। भारतीय फॉर्मास्युटिकल्स कंपनी मैनफोर्स ने अपने फेसबुक पेज पर इसका एड पोस्ट किया है। इसे कंपनी ने अचारी फ्लेवर कॉन्डोम नाम दिया है। हांलाकि कंपनी की वेबसाइट और आधिकारिक ट्विटर-फेसबुक पेज पर इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है।


मजेदार और चटपटा कॉन्डोम
अचारी फ्लेवर कॉन्डोम का विज्ञापन फेसबुक पर आते सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जाने लगा। यूजर्स मैनफोर्स के इस अचारी फ्लेवर कॉन्डोम पर जमकर मजे ले रहे हैं और तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। मैनफोर्स ने इस विज्ञापन के साथ लिखा है कि- पेश कर रहे हैं पूर्ण रुप से भारतीय, मजेदार और चटपटा अचारी फ्लेवर कॉन्डोम, अब अपने रोमांस को देसी और सेक्सी भी बनाइए।

अचारी फ्लेवर कॉन्डोम पर पढ़िए कुछ मदेजार कमेंट

पतंजलि कॉन्डोम को लेकर उड़ी थी अफवाह
बता दें कि इससे पहले बाबा रामदेव की पतंजलि को लेकर अफवाह उड़ी थी कि पतंजलि कॉन्डोम बनाने जा रही है। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया था। लोगों ने चंदन, पुदीना और हर्बल फ्लेवर्स के कॉन्डोम बनाने की अपील कर कर डाली थी, हालांकि बाद में यह अफवाह ही साबित हुई।


1930 में पहली बार आया कॉन्डोम
देश में 1930 से कॉन्डोम की बिक्री शुरु हुई थी। गुलामी के दौर में भारत में बिकने वाले कॉन्डोम का विज्ञापन अंग्रेजी में होता था। उस समय हिंदुस्तान में रहने वाले ब्रिटिशर्स इसे बर्थ प्रोटेक्टर के नाम से पुकारते थे। इसके 38 साल बाद 1968 में आजादी के बाद सरकार ने देश में कॉन्डोम के प्रयोग और इसके फायदे को लेकर प्रचार-प्रसार शुरु किया। भारत सरकार ने जापान, अमरीका और कोरिया से प्रति व्यक्ति एक कॉन्डोम के आधार पर 40 करोड़ कॉन्डोम मंगवाए थे। जिसकी कीमत 5 पैसा प्रति कॉन्डोम था। शुरुआती दौर में कॉन्डोम को निरोध कहा जाता था


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग