
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बादल फटने की खबर सामने आई है। यहां रामपुर में बादल फटने से कई मकान खतरे की जद में आए गए।
वहीं, भारी बारिश की वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। यहां सड़क पर भारी मलबा होने से किन्नौर, रिकॉंन्गपिओ, छितकुल, और लाहौल स्पीति को जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया है।
इसके साथ ही चंबा में मणिमहेश यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है। चंबा पुलिस की माने तो यहां भरमौर हड़सर मार्ग पर स्थित प्रघाला में पुलिया पानी में बह गई है, जिसकी वजह से यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी है।
दरअसल, रविवार को प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 100 किमी दूर रामपुर बुशहर में जेओरी के पास बधाल में बादल फट गया। यहां बादल फटते ही एनएच-05 पर मलबा जमा हो गया।
पेड़ टूट कर नीचे गिरे, जिससे कई गाड़ियां मलबे में दग गईं। सड़क पर मलबा जमा होने से एनएच 05 पर किन्नौर और स्पीति को जाने वाला हाइवे बंद हो गया।
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 31 अगस्त तक बारिश होती रहने की संभावना है।
जबकि मध्यपर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है।
Updated on:
26 Aug 2019 04:46 pm
Published on:
26 Aug 2019 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
