इम्फाल। वह आकर्षक हैं। वह पारंगत हैं और सारे मणिपुरियों के बीच मशहूर और जाना पहचाना नाम हैं। वह ऐसा सितारा हैं, जिन्होंने रंगमंच और सिनेमा की दुनिया में उड़ान भरने की कोशिश की है, साथ ही वह एक किन्नर भी हैं। बिशेष हुइरेम (27) से मिलिए, जो 9 नवंबर को थाईलैंड में होने वाले मिस इंटरनेशनल क्वीन ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लेकर अपनी प्रसिद्धि को मणिपुर और मणिपुरी बोले जाने वाले पड़ोसी क्षेत्र असम, बांग्लादेश और म्यांमार से परे ले जाना चाहती हैं।