
मन की बात: 50 साल से ये चाय वाला कर रहा कमाल, अब मोदी बन गए फैन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 44वें एपिसोड में कई मुद्दों पर गंभीरता से अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने कटक के एक चाय वाले की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि कुछ लोग अपने कार्यों से, अपनी मेहनत और लगन से बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ते है। उसे हकीकत का रूप देते हैं। ऐसी ही कहानी है ओडिशा के कटक शहर में रहने वाले डी प्रकाश राव की।
'गरीब बच्चों पर खर्च करते हैं आधी आमदनी'
पीएम ने प्रकाश राव के बारे में आगे बताते हुए कहा कि राव पिछले पांच दशकों से शहर में चाय बेच रहे हैं। उन्होंने 70 अधिक बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा भरा है। उन्होंने झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले बच्चों के लिए 'आशा-आश्वासन' नाम का एक स्कूल खोला है। जिस पर राव ने अपनी आय का 50 फीसदी धन खर्च कर देते हैं। वे स्कूल में आने वाले सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन की पूरी व्यवस्था करते हैं।
गरीबों को नई दिशा दे रहे प्रकाश राव
डी प्रकाश राव की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी हाल में ही मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य मिला है। मैं प्रकाश राव जी की कड़ी मेहनत, लगन और गरीब बच्चों को नई दिशा देने के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं।
टीम आईएनएसएवी तारिणी की भी तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पांच जनजातीय छात्रों को बधाई देते हुए आईएनएसएवी तारिणी के महिला दल के दुनिया के चक्कर लगाने के कीर्तिमान को भी सराहा। उन्होंने कहा कि आश्रम स्कूल के इन छात्रों का प्रशिक्षण अगस्त 2017 में शुरू हुआ था, जिसमें इन्होंने वर्धा, हैदराबाद, दार्जिलिंग और लेह-लद्दाख को कवर किया था। इन युवा लड़के और लड़कियों को 'मिशन शौर्या' के तहत चुना गया था। अपने नाम की तरह इन्होंने अपने साहस के साथ एवरेस्ट फतह कर देश का नाम रोशन किया। बता दें महाराष्ट्र के चंद्रपुर के एक आश्रम स्कूल के जनजातीय छात्रों मनीषा ध्रुव, प्रमेश आले, उमाकांत माधवी, कविदास कामटोड़े और विकास सोयम ने 16 मई को विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह की थी।
Published on:
27 May 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
