
मनोहर पर्रिकर: स्कूटर से जाते थे सीएम ऑफिस, लाइन में लगकर लेते थे खाना
नई दिल्ली। सादगी और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी मनोहर पर्रिकर अब इस दुनिया में नहीं हैं। अपनी अंतिम सांस तक वे मुख्यमंत्री पद के कर्तव्यों का निर्वाह करते रहे। 13 दिसंबर 1955 को जन्मे पर्रिकर देश के पहले IIT पास मुख्यमंत्री थे। पहली बार 1994 में पणजी विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद वे गोवा के दिग्गज नेता बन गए। अपनी सादगी की वजह से वे हमेशा जनप्रिय बने रहे।
तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर की छवि हमेशा आम नेताओं और जनप्रतिनिधि से अगल रही है। मीडिया में अक्सर मनोहर पर्रिकर अपनी स्कूटी पर यात्रा की वजह से चर्चा में रहते थे। मुख्यमंत्री होने के बावजूद वे कोशिश करते थे कि लोगों के बीच बगैर सुरक्षा के पहुंचें। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कई बार वे अपने लंबरेटा स्कूटर से मुख्यमंत्री कार्यालय निकल जाते थे। स्कूटर की सवारी करते हुए उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं।
एक बार पर्रिकर पुणे में एक शादी के कार्यक्रम में खाने के लिए कतार में खड़े नजर आए थे। अक्सर पर्रिकर को आम आदमी की तरह बाजार में चलते देखा गया है। इसके अलावा कई बार वे खाने के किसी होटल में अकेले चले जाया करते थे।
Published on:
17 Mar 2019 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
