30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानुषी छिल्लर: मिस हरियाणा से मिस वर्ल्ड तक का सफर

वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का भी हिस्सा रही हैं । बैले डांस मानुषी छिल्लर का सबसे पसंदीदा डांस है। मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को हुआ है।

2 min read
Google source verification
miss world, miss world 2017

नई दिल्ली: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर 25 जून 2017 को 54वें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। इससे पहले वह मिस इंडिया हरियाणा भी रह चुकी हैं। मानुषी छिल्लर मेडिकल की स्टूडेंट हैं। मानुषी पीजीआई एमएस रोहतक से पासआउट हैं और बैंगलोर में भी पढ़ाई कर चुकी है। मानुषी छिल्लर बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही है। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है। मानुषी पेंटिंग और कुचीपुड़ी नृत्य में भी अव्वल है। वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का भी हिस्सा रही हैं । बैले डांस मानुषी छिल्लर का सबसे पसंदीदा डांस है। मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को हुआ है।

मानुषी के माता-पिता भी हैं डॉक्टर
दरअसल 20 साल की मानुषी हरियाणा की सोनीपत की रहने वाली हैं। मानुषी के माता पिता डॉक्टर हैं। उनके पिता डॉ.मित्र बासु छिल्लर एमडी हैं और माता डॉ.नीलम छिल्लर जैवरसायन में एमडी है। उनकी स्कूली शिक्षा सेंटथॉमस स्कूल, दिल्ली से हुई हैं । मानुषी की छोटी बहन वकालत में करियर बनाना चाहती हैं। वर्तमान में वो वकालत की पढ़ाई कर रही हैं। वहीं मानुषी का छोटा भाई अभी स्कूल में पढ़ रहा है। फिलहाल मानुषी हरियाणा के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं ।

प्रतियोगिता जीतने के लिए एक साल पढ़ाई रोक चुकी हैं मानुषी

जून 2017 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मानुषी छिल्लर अपने पैतृक गांव सोनीपत पहुंची थी। उस दौरान लोगों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के लिए वे एमबीबीएस की पढ़ाई एक साल के लिए रोक दी। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता पूरी होने के बाद फिर से कोर्स शुरू कर दी है।

ब्रांड एंबेसडर बनाना चाह रही थी हरियाणा सरकार

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए हरियाणा सरकार ने मानुषी छिल्लर को ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया था। हालांकि वक्त नहीं होने के चलते मानुषी इस कैंपेने का हिस्सा नहीं बन पाईं।

महिलाओं के लिए कैंपने भी चलाती हैं मानुषी
बताते चले कि मिस वर्ल्ड 2017 के लिए उन्होंने "प्रोजेक्ट शक्ति" के साथ एक मासिक पहल की हैं। जिसके माध्यम से वह मासिक धर्म की स्वच्छता के बारे में महिलाओं को जागरूक कर रही है।