
नई दिल्ली। लगता रेलवे में एक बार फिर बुरे दिनों का दौर शुरू हो गया है। लगातार ट्रैन हादसे तो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। ताजा मामला राजधानी दिल्ली से डिब्रुगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन ब्रह्मपुत्र मेल का है। जिसमें भीषण आग लगने से कोहराम मच गया।
घटना बिहार के भागलपुर-पटना रेलखंड पर जमालपुर जंक्शन के पास हुई है। आग लगने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है।
यह है पूरा मामला
हादसा शनिवार की सुबह हुआ। जब डिब्रुगढ़ से दिल्ली आ रही ट्रेन जमालपुर और किउल जंक्शन के बीच गुजर रही थी, तो दशरथपुर और धरहरा के बीच सारोबाग हॉल्ट के पास ट्रेन की बोगी में आग लग गई। आग ट्रेन के जेनरेटर यान वाली बोगी में लगी है।
आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है और रेलवे की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।
Published on:
21 Sept 2019 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
