scriptडोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत ने किया खारिज, कभी नहीं की थी कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश | MEA denies Trump claim for mediation between India-Pakistan | Patrika News

डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत ने किया खारिज, कभी नहीं की थी कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2019 10:13:04 am

Submitted by:

Mohit sharma

जम्मू-कश्मीर मध्यस्थता के मुद्दे पर MEA Denies Trump claim
कश्मीर पर केवल द्विपक्षीय बातचीत: विदेश मंत्रालय
नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे मदद मांगी थी: ट्रंप

India-Pakistan

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर आए डोनाल्ड ट्रंप के बयान का भारत ने खंडन किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान के साथ केवल द्विपक्षीय बातचीत ही कर सकता है।

https://twitter.com/POTUS?ref_src=twsrc%5Etfw

विदेश मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर पर भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। इस मुद्दे पर किसी थर्ड पार्टी को इस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा।

आपको बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर उनसे मदद मांगी थी।

पकड़ा गया ट्रंप का झूठ, अमरीका ने माना द्विपक्षीय वार्ता से निकलेगा कश्मीर मुद्दे का हल

https://twitter.com/MEAIndia/status/1153371329812471808?ref_src=twsrc%5Etfw

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पाक प्रधानमंत्री इमरान खान अमरीका के दौरे पर हैं। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी का गंभीरता से संज्ञान लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहें तो अमरीका कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं।

India-Pakistan

रवीश कुमार ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के संबंध में अमरीकी राष्ट्रपति से कोई अनुरोध नहीं किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने कई ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय चर्चा की जाती है।

मोदी सरकार 2.0 के 50 दिनः जावड़ेकर ने पेश किया लेखा-जोखा, बोले- ऐतिहासिक निर्णय लिए

India-Pakistan

विदेश मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत केवल तभी संभव है, जब वह सीमा पार आतंकवाद को जड़ से खत्म करता है।

विदेश मंत्रालय ने शिमला समझौता और लाहौर घोषणा का हवाला देते हुए कहा कि इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच केवल द्विपक्षीय रूप से सभी मुद्दों को निपटाने का आधार प्रदान किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो