
मेहबूबा मुफ्ती बेटी इल्तिजा के साथ
नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। पीडीपी प्रमुख ( PDP Chief ) और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ( Iltija Mufti ) ने बड़ा बयान दिया है। इल्तिजा ने स्पेशन सिक्योरिटी ग्रुप ( SSG ) hj उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कई बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। इस दौरान किसी भी नेता को परिजनों से मिलने की भी मनाही थी।
गृहमंत्रालय को दी नसीहत
अपने उत्पीड़न पर खुलकर बोलने वाली इल्तिजा ने कहा है गृह मंत्रालय को मेरे जैसी लड़कियों पर नजर रखने की बजाय अपने संसाधनों को अन्य महत्वपूर्ण मामलों में इस्तेमाल करना चाहिए। इससे टैक्स देने वाले लोगों के पैसों का सदुपयोग होगा।
इल्तिजा का आरोप है कि एसएसजी, आईबी और सीआईडी जैसी एजेंसियां उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है।
ट्विट के जरिये बताई परेशानी
इल्तिजा ने अपने ट्वीट में कहा है कि मेरे साथ हाथापाई और मुझे गैरकानूनी तरीके से नजरबंद किए जाने के बाद गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने वाली एसएसजी मेरा उत्पीड़न कर रही है।
सुरक्षा के नाम पर मेरी आजादी को कुचला नहीं जा सकता। हाल ही में पकड़े गए जेके पुलिस के डीएसपी का उदाहरण देते हुए इल्तिजा ने कहा कि मैं इन लोगों के बिना ही सुरक्षित हूं।
Published on:
24 Jan 2020 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
