
सेना सभी यूनिटों में ब्रिगेडियर और इससे उच्च रैंक के अधिकारियों के लिए एक समान 'मेस यूनिफार्म' के प्रस्ताव पर कार्य कर रही है। ये जानकारी बुधवार को सूत्रों के हवाले से सामने आई।
सेना के सूत्रों के अनुसार- सभी रैंकों में कर्मियों के लिए वर्दी की सिलाई के लिए उपयोग किए जाने वाले कपड़े की गुणवत्ता में सुधार पर भी चर्चा चल रही है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार- "यूनिफॉर्म की गुणवत्ता में सुधार होना है। काम्बैट कपड़ों की गुणवत्ता के साथ-साथ ओलिव ग्रीन यूनिफॉर्म में भी सुधार किया जाएगा। ब्रिगेडियर और ऊपर के रैंक के लिए कॉमन मेस यूनिफॉर्म का प्रस्ताव है।"
बता दें, हालांकि, प्रस्ताव सिर्फ अभी चर्चा स्तर पर है। अधिकारी के अनुसार- "इन मामलों पर अंतिम निर्णय सेना ही लेगी क्योंकि यह हमारा आंतरिक मामला है। इसे मंजूरी के लिए रक्षा मंत्रालय को भेजे जाने की जरूरत नहीं है।" सूत्रों के अनुसार- हर नई यूनिफॉर्म पर 5,000 से 6,000 रुपए खर्च आएगा।
Updated on:
21 Nov 2019 07:54 am
Published on:
20 Nov 2019 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
