
#MeToo: कोर्ट ने आलोक नाथ को लगाई फटकार, मानहानी के केस में सुनवाई के समय रहे नदारद
नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे बॉलीवुड के मझे हुए कलाकार आलोकनाथ को अब कोर्ट ने भी फटकार लगाई है। यह फटकार उनको कोर्ट में सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने पर लगी है। दरअसल, #MeToo कैंपेने के चलते आलोक नाथ पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ अभिनेता की पत्नी आशु ने सेशन कोर्ट में अपने और आलोक की तरफ से मानहानि का मामला दर्ज कराया था। बुधवार को कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की। इस दौरान जज ने अभिनेता की गैर मौजूदगी पर सख्त नाराजगी जताई। यही नहीं इस पर कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए उनके वकील से पूछा कि सुनवाई के दौरान आलोक नाथ क्यों मौजूद नहीं हैं?
#Metoo: एक्ट्रेस नंदिता दास के पिता जतिन पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, असिस्टेंट से की जबरदस्ती
अलग नजरों से देखा जाने लगा
आपको बता दें कि आलोक की पत्नी आशु की ओर से दाखिल मानहानि के मामले में अपील की गई थी कि विनता द्वारा सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में बिना आलोक नाथ के नाम का जिक्र किए उन्हें 19 साल पहले एक रेप का आरोपी बताया है। उन्होंने कहा कि इस पोस्ट में पब्लिसिटी के मकसद से दूसरे व्यक्ति की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया है। इसका कारण है कि पति-पत्नी (आलोक-आशु) खौफजदा हैं, क्योंकि उनको इस प्रकरण के बाद से अलग नजरों से देखा जाने लगा है।
आलोक नाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज
वहीं, बुधवार को विनता ने मुंबई स्थित ओशिवारा थाने में एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही उसने प्रधानमंत्री मोदी को भी एक खुला खत लिखकर इस प्रकरण में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के साथ ही #MeToo कैंपेने में अब राजनीतिक शख्सियतों के भी नाम शुमार हो गए हैं।
Published on:
17 Oct 2018 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
