scriptMinistry of Road Transport extends motor vehicle act documents 30 sept | लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के दस्तावेज की वैलिडिटी बढ़ाई | Patrika News

लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के दस्तावेज की वैलिडिटी बढ़ाई

locationनई दिल्लीPublished: Jun 17, 2021 05:58:57 pm

यदि आप लॉकडाउन की वजह से अपने एक्सपायर हो चुके ड्राईविंग लाइसेंस, वाहनों का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस सर्टिफिकेट आदि को अब रिन्यू करवा सकेंगे।

Ministry of Road Transport and Highways
नई दिल्ली। भारत सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आवश्यक वाहनों के कागजातों के रिन्यूअल के लिए दी गई अवधि को बढ़ा कर सितंबर 2021 तक कर दिया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन लगाया गया तथा निजी ऑफिसेज के साथ ही सरकारी ऑफिसेज को भी बंद कर दिया गया था। इसके चलते देश भर में बहुत से लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल नहीं हो सकें, गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट और दूसरे कागजातों के रिन्यूअल की भी अवधि निकल गई, जिसके कारण वाहन मालिक अपने वाहन नहीं चला पा रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.