
Minority Scholarship 2020: Govt granted relief, can apply till 31 Oct
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति 2020 ( Minority Scholarship 2020 ) में आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे खिसका पात्र छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। सरकार की ओर से पहले इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 सितंबर रखी थी, जिसे आगे खिसकाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। अब अल्पसंख्यक समुदाय के स्टूडेंट्स 31 अक्टूबर तक आवेदन कर पाएंगे। इसकी सूचना अल्पसंख्यक निदेशालय की आधिकारिक बेवसाइट पर भी दी गई है। कई राज्य सरकारों की ओ से भी अपने स्टेट में इस बात की जानकारी दी गई है।
तीन साल से चल रहा है ऑनलाइन आवेदन
केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय में एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए हर साल प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाती है। तीन साल पहले स्कूलों द्वारा निर्धारित फॉर्म पर आवेदन माइनोरिटी डायरेक्ट्रेट के माध्यम से से सरकार को भेजा जाता था। जिसकेबाद स्कूलों में स्कॉलरशिप का रुपया भेजा जाता था। उसके बाद स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन का सिस्टम शुरू किया गया।
क्यों बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम डेट
देश के सभी सरकारी स्कूलों इंटरनेट की सुविधा ना होने के कारण अधिकतर स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई नहीं कर पाते थे। जिसकी वजह से वो इस सुविधा से महरूम रहने लगे। मौजूदा सत्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा था। जिसके बाद इस सुविधा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया गया है। वर्तमान सत्र में भी हजारों छात्र-छात्राएं आवेदन करने से वंचित रह गए थे। अब केंद्र सरकार ने निर्धारित तीस सितंबर की तिथि को आगे बढ़ाते हुए इसे 31 अक्टूबर तक कर दिया है।
कितना मिलता है रुपया
इस योजना के तहत कक्षा एक से पांच तक के स्टूडेंट्स को हर साल एक हजार रुपए मिलते हैं।
- कक्षा छह से दस तक के स्टूडेंट्स को को 5700 रुपए प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है।
- इंटर कक्षाओं में पढऩे वाले स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की राशि स्कॉलरशिप के रूप में दी जाती है।
Published on:
09 Sept 2020 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
