
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और मीसा भारती के भाई तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई मुनक्कद है। शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। पूरा परिवार शादी का निमंत्रण पत्र बांटने में जुटा है। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है। उन्हें आमंत्रित करने के लिए तेज प्रताप की की बड़ी बहन मीसा भारती खुद मुख्यमंत्री आवास गईं और उन्हें निमंत्रण पत्र देकर उनसे शादी में आने का आग्रह किया। वधू पक्ष की ओर से ऐश्वर्या के पिता ओर राजद नेता चंद्रिका राय ने भी नीतीश कुमार को शादी का काड्र दिया।
तेजप्रताप ने खुद पूर्व मुख्यमंत्री मांझी को दिया कार्ड
इससे पहले शनिवार को तेजप्रताप यादव ने खुद पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास पर जाकर उन्हें शादी का कार्ड दे चुके हैं।
छपे हैं दो तरह के कार्ड
तेज प्रताप की शादी के लिए दो तरह की शादी के कार्ड छपे हैं। इनमें से एक सफेद है। इसमे लाल रंग से लिखा गया है। यह कार्ड रिश्तेदारों और दोस्तों को बांटे जा रहे हैं। वहीं दूसरा कार्ड डिजायनर है। यह बेहद खास मेहमानों के लिए है।
कार्ड के साथ बादाम और मिश्री
यही नहीं तेज प्रताप के इस शादी के कार्ड के साथ बादाम और मिश्री का एक पैकेट भी है। इस कार्ड को नीले रंग की बाक्स में पैक किया गया है। वहीं, शादी के कार्ड पर स्वागतकर्ता के रूप में तेज प्रताप के छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिखा हुआ है। आकांक्षी के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का नाम है।
लालू रहेंगे बेटे की शादी में
12 मई को होने वाली शादी में लालू प्रसाद यादव भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि वे चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। इन दिनों वह एम्स में भर्ती हैं। बीमारी के कारण लालू तेज प्रताप की सगाई में नहीं आ सके थे।
पटना में होगी शादी
लालू के बेटे तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी पटना में होगी। इससे पहले सगाई भी पटना में ही हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 12 मई को शाम सात बजे बारात राबड़ी देवी के आवास से निकलेगी। बारात वहां से चल कर 5 सर्कुलर रोड पर स्थित डॉ. चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर पर पहुंचेगी। इसके बाद जयमाला और प्रीतिभोज का कार्यक्रम होगा। शादी से एक दिन पहले 11 मई को मटकोड़ और हल्दी कलश का कार्यक्रम होगा।
Published on:
29 Apr 2018 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
