
नई दिल्ली : मनी लांड्रिंग मामले में बिहार से राज्यसभा सांसद और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ. मीसा भारती और उनके पति शैलेश यादव की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ईडी ने इस केस में चार्जशीट कर दिया है। इसके बाद दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में 5 मार्च को मीसा दंपती को हर हाल में अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पटियाला हाउस कोर्ट में 5 मार्च को उपस्थित न होने की सूरत में अदालत के आदेश का उल्लंघन करने के लिए उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है। यह मामला मीसा भारती और उनके पति के दिल्ली में फार्म हाउस खरीद से जुड़ा है।
जैन बंधुओं की हैं मुखौटा कंपनियां
दूसरी तरफ मीसा भारती ने मनी लांड्रिग की जांच का सामना कर रही कंपनी की गतिविधियों के लिए अपने पति और मृत सीए को जिम्मेदार बताया है। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि मीसा और उनके पति शैलेश कुमार दोनों ने मुखौटा कंपनियों के जरिये 1.2 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिग की साजिश की। ईडी ने अपने आरोप पत्र में कहा कि मीसा और कुमार ने अन्य आरोपी राजेश कुमार अग्रवाल के साथ साठगांठ कर मुखौटा कंपनियों के जरिये 1.2 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग की। ये मुखौटा कंपनियां कथित हवाला कारोबारी जैन बंधुओं और संतोष कुमार शाह की हैं।
मीसा ने कहा, पति देखते थे कामकाज
दिल्ली स्थित इस फॉर्म हाउस को मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मनी लांड्रिंग के 1.2 करोड़ रुपए से 2008-09 में खरीदा गया था। ईडी ने इस मामले में मीसा से पूछताछ की थी। पूछताछ में मीसा ने कहा कि उनके पति और सीए स्वर्गीय संदीप शर्मा कंपनी के रोजाना का कामकाज और वित्तीय मामला देखते थे। शैलेश कुमार ने भी ईडी के सामने इस बात को स्वीकार किया है कि वह कंपनी के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को निर्देश देने जैसे कामों को देखते थे, जबकि वित्तीय मामला कंपनी के सीए निपटाते थे।
क्या है मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश यादव के दिल्ली स्थित बिजवासन का एक फॉर्म हाउस हवाला के पैसे से खरीदे जाने के आरोप में हाल ही में जब्त किया है। ईडी आठ हजार करोड़ रुपए के मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रहा है।

Published on:
04 Mar 2018 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
