16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19: AAP के पटेल नगर सीट से MLA Raj Kumar Anand निकले कोरोना पॉजिटिव, Home Quarantine में रखा

AAP के दिल्ली की पटेल नगर सीट से विधायक Raj Kumar Anand कोरोना पाजिटिव पाए गए Raj Kumar Anand को बीमारी का कोई लक्षण नहीं है और उन्हें घर पर ही क्वोरंटीन में रखा गया है

2 min read
Google source verification
COVID-19: AAP के पटेल नगर सीट से MLA Raj Kumar Anand निकले कोरोना पॉजिटिव, Home Quarantine में रखा

COVID-19: AAP के पटेल नगर सीट से MLA Raj Kumar Anand निकले कोरोना पॉजिटिव, Home Quarantine में रखा

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी ( AAP ) के दिल्ली की पटेल नगर सीट से विधायक राज कुमार आनंद ( MLA Raj Kumar Anand ) गुरुवार को अपने भाई के साथ कोरोना पाजिटिव ( Coronavirus positive ) पाए गए।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, विधायक को बीमारी का कोई लक्षण ( Coronavirus symptoms ) नहीं है और उन्हें घर पर ही क्वोरंटीन ( Quarantine ) में रखा गया है।

पार्टी के एक नेता ने आईएएनएस से कहा कि विधायक को गुरुवार को पॉजिटिव पाया गया। वह और उनके भाई घर पर ही क्वोरंटीन में हैं।"

COVID-19: दिल्ली के AIIMS में Coronavirus का कहर, 479 पॉजिटिव मामले मिले

इसके पहले आप के करोल बाग से विधायक विशेष रवि पहली मई को अपने भाई के साथ कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। रवि को भी कोई लक्षण नहीं था, और उन्हें भी घर पर क्वोरंटीन रहने की सलाह दी गई थी। रवि की रिपोर्ट 24 मई को नेगेटिव आ गई थी।

वहीं, आम आदमी पार्टी ( AAP ) के दिल्ली से राज्यसभा सांसद संजय सिंह गुरुवार की शाम 180 प्रवासी मजदूर यात्रियों को लेकर हवाईजहाज से पटना पहुंचे।

पटना हवाईअड्डा पहुंचने पर उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर ही सही में 'राष्ट्र-निर्माता' हैं।

Unlock-1.0: अब पूरी तरह से बदले नजर आएंगे Shopping Mall , केंद्र सरकार ने जारी की Guideline

Unlock-1: सरकार ने Malls और Restaurants लिए जारी की Guideline, इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

उन्होंने बताया कि दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों को शुक्रवार को भी दो बसों से बिहार के लिए रवाना किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इससे पहले 42 बसों से प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार भेजा जा चुका है।