
मुंबई के रेस्टोरेंट में खाना खा रहे शख्स के जेब में ब्लास्ट हुआ फोन, देखें वीडियो
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े आर्थिक शहर मुंबई से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे एक शख्स के जेब में फोन ब्लास्ट हो गया।
मुंबई के भांडुप इलाके की है घटना
मामला मुंबई के भांडुप इलाके का है जहां एक रेस्टोरेंट में एक आदमी खाना खाने बैठा था तभी अचानक उसके जेब में रखा फोन ब्लास्ट हो गया। जिससे वहां बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया और लोग भागने लगे।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना
आनन-फानन में फोन के मालिक को अस्पताल ले जाया गया। मुंबई के भांडुप में हुई ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और घटना आग की तरह इलाके में फैल गई।
ज्यादा खतरनाक हो सकती थी घटना
बताया जा रहा है कि जिस तरह से इस ब्लास्ट की आवाज आई उससे ऐसा लग रहा था कि घटना और खतरनाक हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही ब्लास्ट हुआ पूरे रेस्टोरेंट में धुआं फैल गया और लोग डर से इधर-उधर भागने लगे। फोन के मालिक ने ब्लास्ट होते ही फोन को शर्ट से बाहर फेंका, जिससे उसे काफी चोटें आईं।
फोन की बैटरी गर्म होने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि फोन की बैटरी गर्म होने की वजह से ये हादसा हुआ। हालांकि अभी भी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि आखिर ये आग कैसे लगी। फोन का मालिक भी अभी तक आश्चर्य में है कि अचानक ये हादसा हुआ कैसे।
पहले भी हुई ऐसी घटनाएं
बता दें इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं है। इस तरह कई बार घटनाएं सामने आईं है। जिसमें अक्सर फोन चार्जिंग पर लगे-लगे ही फट जाते हैं।
Published on:
06 Jun 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
